खबर फिली – शाहरुख-सलमान नहीं, सीधा Sunny Deol से टकराएगी अक्षय की फिल्म Sky Force, होगा बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा क्लैश – #iNA @INA

Akshay Kumar Sky Force Release Date: हर साल अक्षय कुमार की आधा दर्जन फिल्में रिलीज होती हैं. ऐसा कई सालों से होता आ रहा है. कभी वे शाहरुख से टकराते हैं तो कभी उनकी फिल्में अजय देवगन से टकराती हैं. एक्टर भी अपनी फिल्मों को लेकर काफी सतर्क रहते हैं कि कब किस फिल्म को रिलीज करना है. कभी अक्षय की फिल्में दिवाली पर आती हैं तो कभी स्वतंत्रता दिवस पर. साल 2025 में भी अक्षय कुमार फैंस को निराश नहीं कर रहे हैं और वे अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स लेकर आ रहे हैं. लेकिन हर बार की तरह ही पहले से ही कोई दूसरा एक्टर इस तारीख पर अपनी फिल्म ला रहा. वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि सनी देओल है. आइये जानते हैं कब होगा 2025 का पहला सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश.

मौजूदा समय में अक्षय कुमार के बारे में ये कहा जा सकता है कि अगर किसी साल उनकी किसी फिल्म का बॉक्स ऑफिस क्लैश नहीं हुआ तो मतलब उन्होंने ज्यादा काम नहीं किया. लेकिन हर साल ही उनकी किसी ना किसी फिल्म का बॉक्स ऑफिस क्लैश जरूर होता है. साल 2025 में तो ये काम और जल्दी ही होने जा रहा है. 2025 में अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स रिलीज होने जा रही है. इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है. फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. ये फिल्म साल 2025 की अक्षय कुमार की पहली फिल्म होगी.

ये भी पढ़ें- 6 फिल्में, 440 करोड़ की कमाई, 2 सुपरहिट, पुलिस वर्दी में ऐसा रहा है अजय देवगन का ट्रैक रिकॉर्ड

सनी देओल का करेंगे सामना

अक्षय कुमार आमतौर पर किसी त्योहार या फिर खास मौके पर अपनी फिल्में लाते हैं. इतनी फिल्में होती हैं कि 1-2 तो बड़े मौके के लिए ही होती हैं. इस दौरान और भी बड़े सुपरस्टार अपनी फिल्में लाते हैं. ऐसे में हर साल अक्षय का सामना या तो शाहरुख से होता है या सलमान से या फिर अजय देवगन से. कभी-कभी तो जॉन अब्राहम से भी हो जाता है. लेकिन इस बार अक्षय का सामना हो रहा है सनी देओल से. पहले से ही सनी देओल की फिल्म लाहौल 1947 रिलीज होने के लिए तैयार है. ऐसे में अब ये कन्फर्म हो गया है कि साल 2025 का पहला मुकाबला सनी देओल और अक्षय कुमार के बीच होने वाला है.

सनी देओल लेकर आ रहे लाहौर 1947

गदर 2 फिल्म की सक्सेस के बाद से एक बार फिर से सनी देओल इंडस्ट्री के प्रॉमिनेंट एक्टर बन गए हैं. अब मेकर्स पहले की तरह फिस से सनी देओल पर भरोसा जता रहे हैं. सनी भी फैंस को निराश करने के मूड में नजर आ नहीं रहे. अभी भी वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में बहुत ऊपर हैं. ऐसे में उनकी क्रेडिबिलिटी पर तो कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता है. ऐसे में ये तो साफ है कि इस गणतंत्र दिवस पर 2 बड़े सुपरस्टार का बॉक्स ऑफिस क्लैश फैंस को देखने को मिलने वाला है. तो बस उस समय के लिए आप भी कुर्सी की पेटी अभी से बांध लीजिए. क्योंकि इसमें कोई दोराय नहीं है कि ये लड़ाई तो 2025 की सबसे पहली लड़ाई होगी. अंजाम क्या होगा, ये तो आने वाला वक्त बताएगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News