खबर फिली – शाहरुख से बहुत पहले इस साउथ एक्टर को कहते थे ‘किंग ऑफ रोमांस’, बेटी ने बॉलीवुड में कमाया नाम – #iNA @INA

Gemini Ganesan Birth Anniversary: फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों को कई सारे टैग से जोड़ा जाता है. कुछ के साथ ऐसा उसे ट्रोल करने के वास्ते किया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ परिस्तिथियों में ऐसा किसी को सम्मान देने के लिए किया जाता है. मिसाल के तौर पर कह सकते हैं कि राजेश खन्ना को इंडस्ट्री में पहले सुपरस्टार के तौर पर जाना जाता है. वैसे ही धर्मेंद्र को हीमैन का टाइटल मिला है. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को भी कई सारे टाइटल्स से जाना जाता है. उनके फैंस प्यार से उन्हें किंग ऑफ रोमांस कहकर बुलाते हैं. काफी समय से शाहरुख खान के पास ये टैग है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान से पहले, बहुत पहले भी एक एक्टर ऐसा था जिसे ये टैग मिला था. हम बात कर रहे हैं तमिल फिल्मों के लेजेंडरी एक्टर जेमिनी गणेश की.

जेमिनी गणश का जन्म 17 नवंबर 1920 को तमिलनाडु में हुआ था. वे रोमांटिक फिल्में करने के लिए जाने जाते थे. इसलिए ही उन्हें किंग ऑफ रोमांस का टाइटल मिला था. उनका नाम सी रामचंद्रण और शिवाजी गणेश जैसे महान कलाकारों के साथ शुमार किया जाता था. वे अपने समय के सबसे पढ़े-लिखे एक्टर्स में से एक थे. कहा जाता है कि वे जब फिल्मों में आए तबतक अपना ग्रेजुएशन पूरा कर चुके थे. और इंडस्ट्री में बहुत कम ही लोग उस समय में ऐसे थे जिन्होंने ग्रेजुएशन किया हुआ था. 1947 में मिस मालिनी फिल्म से उन्होंने अपना डेब्यू किया था. लेकिन थाई उल्लम फिल्म में विलेन का रोल प्ले करने के बाद उनका जिक्र ज्यादा होने लगा. उन्होंने 5 दशक के करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की.

ये भी पढ़ें- शाहरुख की 100 करोड़ी फिल्म का ये गाना था यश चोपड़ा का फेवरेट, आखिरी दमतक सुनते थे!

Gemini Ganesan Daughter Rekha: बेटी रेखा ने बनाई बॉलीवुड में खास पहचाना

जेमिनी गणेश की बात करें तो उन्होंने सिर्फ ऑन स्क्रीन ही रोमांस नहीं किया बल्कि वे तो रियल लाइफ में भी अपने रिलेशनशिप्स को लेकर चर्चा में रहे. उन्होंने 2 शादियां की. लेकिन 2 अन्य महिलाओं के साथ भी उनके संबंध रहे. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी एक पार्टनर थीं जिनका नाम पुष्पावली था. पुष्पावली से ही उन्हें रेखा नाम की एक लड़की हुई. रेखा ने भी अपने पिता की तरह ही फिल्मों में राह बनाई और अपने समय में इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस भी रहीं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News