खबर फिली – सलमान-अक्षय और अजय ने मारी सनी देओल की फिल्म को लात! 27 साल पहले फ्लॉप एक्टर को मिला बड़ा मौका – #iNA @INA

अक्सर फिल्ममेकर जिस स्टार का नाम ध्यान में रखकर अपनी फिल्म बनाना चाहते हैं, वो स्टार भी उस फिल्म के लिए हामी भर दे ऐसा जरूरी नहीं. तमाम फिल्मों को मेकर्स की पहली पसंद ने ठुकराया है. इस लिस्ट में सलमान खान (Salman Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) समेत कई बड़े-बड़े सितारों के नाम शामिल हैं. 27 साल पहले एक ब्लॉकबस्टर फिल्म आई थी, जिसमें एक साथ कई सितारों को कास्ट किया गया था. इस फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. हिंदी सिनेमा के लिए किसी इतिहास से कम नहीं है फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border).

1997 में डायरेक्टर जेपी दत्ता ने फिल्म ‘बॉर्डर’ को बनाने का फैसला किया. इस फिल्म को बनाने के दौरान डायरेक्टर के सामने सबसे बड़ी चुनौती फिल्म की स्टार कास्ट को फाइनल करना था. हालांकि उनकी और स्टार्स की मेहनत इस कदर रंग लाई कि आज भी ‘बॉर्डर’ लोगों के बीच काफी मशहूर है. फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर बेस्ड थी. सनी देओल (Sunny Deol) इस फिल्म के लीड एक्टर थे. हालांकि बाकी सभी एक्टर्स का किरदार भी काफी दमदार था.

27 साल पहले ‘बॉर्डर’ ने किया धमाका

सनी देओल ने ‘बॉर्डर’ में मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के किरदार में नजर आए. वहीं विंग कमांडर आनंद का रोल जैकी श्रॉफ और सहायक कमांडेंट कैप्टन भैरों सिंह (बीएसएफ) का किरदार सुनील शेट्टी ने निभाया था. इन सभी ने अपने-अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया था. इन सबके अलावा फिल्म में एक फ्लॉप एक्टर को भी मौका मिला था. सेकंड लेफ्टिनेंट धर्मवीर सिंह भान का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया था.

अक्षय खन्ना की झोली में जा गिरा मौका

अक्षय खन्ना को कास्ट करते वक्त मेकर्स थोड़े चिंता में जरूर रहे होंगे, क्योंकि वो एक नए एक्टर थे और उनकी पहली ही फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. लेकिन अक्षय खन्ना ने किसी को भी निराश नहीं किया. सभी ने उनके किरदार की जमकर तारीफ की थी. पहली फिल्म फ्लॉप देने के बाद खुद एक्टर भी काफी निराश थे. वहीं ‘बॉर्डर’ उनकी दूसरी फिल्म थी और ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

सलमान-अक्षय-अजय ने ठुकराई फिल्म

कम ही लोग ये बात जानते हैं कि फिल्म में धर्मवीर सिंह भान के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद कोई और नहीं बल्कि सलमान खान थे. लेकिन कहा जाता है कि सलमान को लगा कि वो इस रोल के लिए फिट नहीं बैठेंगे. सलमान की न के बाद मेकर्स अक्षय कुमार से मिलने गए, लेकिन उन्होंने भी इस फिल्म को ठुकरा दिया. दोनों सितारों की न सुनने के बाद जेपी दत्ता बड़ी उम्मीद के साथ अजय देवगन के पास भी गए, लेकिन वहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. बाद में उन्हें थक-हारकर अक्षय खन्ना को कास्ट करना पड़ा और उन्होंने भी इस फिल्म को करने के लिए तुरंत हामी भर दी.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science