खबर फिली – सलमान की शादी से सितारों के तलाक तक, एआर रहमान की वकील वंदना शाह ने बताई इंडस्ट्री की ‘इनसाइड’ बातें – #iNA @INA

Table of Contents

वंदना शाह म्यूजिशियन एआर रहमान और उनकी एक्स-वाइफ सायरा बनो की कानूनी सलाहकार हैं और यही वजह है कि इन दोनों के तलाक की खबर का जॉइंट स्टेटमेंट उन्होंने जारी किया था. वंदना शाह देश की सबसे मशहूर डिवोर्स लॉयर हैं. अब तक 4 किताबें लिख चुकीं वंदना ने हाल ही में पॉडकास्ट में बॉलीवुड के डिवोर्स के बारे में कई दिलचस्प बातें शेयर की. इस बातचीत के बीच उन्होंने ये भी कहा कि अगर उनका बस चले तो वो सलमान खान की शादी कराएंगी और फिर तुरंत उनका डिवोर्स भी.

वंदना शाह का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले ज्यादातर डिवोर्स बाकी डिवोर्स से अलग होते हैं. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में ज्यादातर तलाक का कारण चीटिंग नहीं होता. बॉलीवुड के ज्यादातर तलाक बोरियत की वजह से होते हैं, सेलिब्रिटी अक्सर अगले बड़े रोमांच की तलाश में अपनी बीवी या पति से अलग होने का फैसला ले लेते हैं. उनके लिए ये बीबीडी यानी बिगर बेटर डील (पहले से बड़ा बेहतर सौदा) होता है. जब उन्हें लगता है कि उनके रिश्ते में कुछ बचा नहीं है, उनकी शादी मर चुकी है. तब वो जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लेते हैं. लेकिन हमारे सेलिब्रिटी में होने वाले तलाक और हॉलीवुड में होने वाले तलाक इन दोनों की तुलना की जाए, तो अब तक हम वहां तक नहीं पहुंच पाए हैं. हम आज भी शादी के बंधन में विश्वास रखते हैं.

क्या हैं एक्टर्स के डिवोर्स का कारण

क्या बॉलीवुड से जुड़े सेलिब्रिटी तलाक लेते वक्त मीडिया के बारे में भी सोचते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए वंदना ने कहा कि नहीं, लेकिन वो सिर्फ ये चाहते हैं कि मीडिया में ये बात शेयर हो कि उनका तलाक आपसी सहमति से हुआ है, क्योंकि इन लोगों पर समाज की नजरों में जज होने का प्रेशर रहता है. क्योंकि उन्हें हर बात पर जज किया जाता है. अगर उनकी शादी हुई है, दोनों खुश हैं. लेकिन उनके बच्चे नहीं हैं तब भी सोसाइटी इस सेलिब्रिटी कपल को जज करती है. लोगों को भी ये समझना चाहिए कि वो उनकी जिंदगी है और हमें उन्हें जज करने की जरूरत नहीं है. अब सलमान खान को ही देखिए, वो सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उन्होंने तो शादी भी नहीं की.

कैसे होते हैं बॉलीवुड के डाइवोर्स

जब पॉडकास्ट में वंदना से पूछा गया कि क्या उन्हें चाहिए कि सलमान खान भी उनके क्लाइंट हों? इस सवाल का जवाब देते हुए वंदना ने मुस्कुराते हुए कहा कि बिलकुल, 100 प्रतिशत. मैं सलमान खान की शादी करवाऊंगी और फिर अगले ही पल उनका तलाक करवाऊंगी. दरअसल मैं चाहती हूं कि सलमान खान शादी करें और उनके बच्चे हो जाए. इस बातचीत के बीच वंदना शाह ने कहा कि बॉलीवुड के सेलिब्रिटी के डिवोर्स में भी पैसों की सेटलमेंट होती है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के सेलिब्रिटी की डिवोर्स सेटलमेंट ज्यादा से ज्यादा 50 करोड़ तक होती है. लेकिन तलाक के समय उनकी प्रॉपर्टी का भी बंटवारा हो जाता है, जो इस रकम को बड़ी बनाता है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News