खबर फिली – सलमान खान अपनी 21 साल पुरानी इस फिल्म का क्रेडिट लेने को नहीं राजी! कहा- मैंने कुछ नहीं किया – #iNA @INA

सलमान खान की कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिनमें उनकी एक्टिंग का एक अलग ही लेवल दिखाई दिया है. अक्सर सितारों की कुछ फिल्में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना लेती हैं. हालांकि सलमान खान की तो कई फिल्में उनके फैन्स के दिलों के करीब हैं, लेकिन साल 2003 में आई ‘तेरे नाम’ की बात ही कुछ और है. इस फिल्म की रिलीज के बाद मानों सलमान का दौर ही आ गया था. उनकी हेयरस्टाइल से लेकर उनके कपड़ों तक को कॉपी किया जाने लगा था. ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी, लेकिन इस फिल्म की सक्सेस का क्रेडिट सलमान खान खुद को नहीं देना चाहते हैं.

लेहरन रेट्रो के साथ अपने पुराने इंटरव्यू के दौरान, सलमान खान ने 2003 की फिल्म ‘तेरे नाम’ में काम करने के बारे में खुलकर बात की थी. सलमान उनको इसका क्रेडिट नहीं मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने फिल्म के सेकंड हाफ में कुछ नहीं किया. अपनी फिल्म को लेकर उनका कहना है कि उन्होंने कुछ नहीं किया. सलमान का पुराना इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है.

सलमान खान नहीं लेना चाहते तेरे नाम का क्रेडिट

‘तेरे नाम’ को लेकर सलमान खान कहते हैं “कुछ नहीं था तेरे नाम में. एक में बाल हैं और एक में टकला. स्क्रीनप्ले बोल रहा था. सेकंड हाफ में मैंने कोई डायलॉग बोला? मैंने सेकंड हाफ में कुछ किया है? बस यूं…सलमान खान ने फिल्म की सक्सेस का क्रेडिट ‘तेरे नाम’ के डायरेक्टर, स्क्रीनप्ले, राइटर्स, डायलॉग्स और फिल्म के प्लॉट को दिया, जिन्होंने 2003 में उस तरह का किरदार तैयार किया. सलमान ने कहा मैंने कुछ नहीं किया.

View this post on Instagram

A post shared by Filmy Mehul (@filmymehul)

मैंने कुछ नहीं किया – सलमान खान

‘तेरे नाम’ के एक-एक गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे. साल 2024 में जब रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ आई, तो लोगों ने इसे सलमान खान की ‘तेरे नाम’ से भी कम्पेयर कर दिया. सलमान की फैन आर्मी ने का मानना था कि ‘एनिमल’ cमें रणबीर ने जो अब किया, वो जलवा राधे भैया 21 साल पहले ही दिखा चुके हैं. खैर, ‘तेरे नाम’ को बनाने के लिए 2003 में 10 करोड़ का खर्चा किया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News