खबर फिली – सलमान खान का धोखा बर्दाश्त कर पाएगी जनता? रोहित शेट्टी और अजय देवगन के साथ मिलकर किया खेल – #iNA @INA

सलमान खान का किसी फिल्म में होना उस फिल्म के हिट की गारंटी मान लिया जाता है. मेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए बेताब रहते हैं. नहीं ले पाते हैं तो कैमियो करवाने का जुगाड़ लगाने लगते हैं. पर कई बार कैमियो के नाम पर फैन्स के साथ धोखा भी हो जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. लंबे वक्त से रिपोर्ट्स में कहा जाता रहा कि सलमान सिंघम अगेन में दिखेंगे. वो दिखे भी. पर वैसा कुछ नहीं हुआ, जैसा की फैन्स को उम्मीद रही होगी.

सलमान का रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनना कोई छोटी बात तो थी नहीं. इसलिए इस खबर से जुड़ी हर अपडेट पर फैन्स ध्यान लगाए रहे. जैसा मुंह वैसी बातें. हर रिपोर्ट अलग कहानी कहती रही. किसी में कहा गया सलमान फिल्म का हिस्सा होंगे. फिर उस रिपोर्ट का काउंटर आ गया और फैन्स के अरमां आंसूओं में बह गए. पर जैसे जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आई. वैसे वैसे ये खबर पक्की होती चली गई कि सलमान तो भैया सिंघम के साथ विलेन की बखिया उधेड़ने आने वाले हैं.

‘हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और’

‘हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और’ ये कहावत सिंघम अगेन में सलमान खान के कैमियो पर परफेक्टली फिट बैठती है. मेकर्स ने ऐन मौके तक आधिकारिक तौर पर सलमान के कैमियो पर कोई बयान नहीं दिया. पर रिलीज़ से पहले इशारों में चुलबुल पांडे के फिल्म में होने की बात कबूल भी कर ली. रही सही कसर ‘बिग बॉस 18’ में सिंघम यानी अजय देवगन ने आकर पूरी कर दी. इस शो से साफ हो गया था कि चुलबुल और सिंघम की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाका करेगी. पर दिवाली पर जब ये फिल्म आई तो सलमान का कैमियो धमाका करने की जगह फुस्स पटाखा निकला.

जनता कैसे करेगी बर्दाश्त?

सलमान खान बॉलीवुड के उन सितारों में से हैं, जिनकी फ्लॉप फिल्में भी 100 करोड़ का कारोबार आसानी से कर जाती हैं. सलमान किसी फिल्म में बढ़िया कैमियो कर दें तो लोग उस फिल्म को देखने पहुंच जाते हैं. पठान में शाहरुख खान हीरो थे, लेकिन कुछ मिनटो में ही सलमान महिफल लूट ले गए. ऐसा क्रेज़ है उनका. अब ऐसे एक्टर को कैमियो के नाम पर मेकर अगर 5-7 सेकंड के लिए फिल्म में दिखाए तो ये धोखा नहीं तो और क्या है?

ये भी पढ़ें:

Singham Again First Review: फुस्स पटाखा नहीं, असली धमाका करती है अजय देवगन की सिंघम अगेन

Singham Again Dialogue: मर्द का बच्चा होता तोये नए भारत का नया कश्मीर है, सिंघम अगेन के ये 9 डायलॉग हिलाकर रख देंगे

चुलबुल की कॉप यूनिवर्स में एंट्री

खैर, कैमियो न सही, फैन्स को बड़े पर्दे पर सलमान के दर्शन तो हुए. यहां फैन्स के लिए एक और खुशखबरी ये है कि सिंबा, सिंघम, सूर्यवंशी के साथ चुलबुल पांडे भी पुलिस यूनिफॉर्म में रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बन गए हैं. रोहित ने यही बताने के लिए तो सलमान को सिंघम अगेन का हिस्सा बनाया है. जल्द ही आपको चुलबुल सिंघम के साथ बड़े पर्दे पर धुआंधार एक्शन करते दिखेंगे.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science