खबर फिली – सलमान खान ने थप्पड़ के सीन से पहले को-एक्ट्रेस को ‘धमकाया’, बोले- थोड़ा भी लगा तो मैं हंगामा मचा दूंगा – #iNA @INA

सलमान खान की साल 2003 में आई हिट फिल्म ‘तेरे नाम’ में एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने उनकी लव इंट्रस्ट निरजरा यानी भूमिका चावला की बड़ी बहन का किरदार निभाया था. इंदिरा उस वक्त जानी मानी एक्ट्रेस थीं और कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी थीं. फिल्म के एक सीन में उन्हें सलमान को थप्पड़ जड़ना था. इस सीन से पहले सलमान ने उनके साथ ऐसा प्रैंक (मजाक) किया कि उनके हाथ की कांपने लगे थे. इस बात का खुलासा खुद इंदिरा ने एक इंटरव्यू में किया है.

यूट्यूब चैनल ज्वाइन फिल्म्स से बात करते हुए इंदिरा ने कहा, “सलमान ने मेरे साथ एक प्रैंक किया था. उन्होंने मुझसे कहा था ‘थोड़ा सा भी लगा ना इंदिरा, तो देखना मैं क्या करता हूं. मैं हंगामा मचा दूंगा.’ मैं उनके साथ वो सीन शूट करने से पहले बहुत डर गई थी. जब मुझे उन्हें थप्पड़ मारना था तब मेरे हाथ कांपने लगे थे. पर वो बहुत प्यारे इंसान हैं. उनके साथ काम करने में मुझे बहुत सहज महसूस हुआ. ऐसा लगा ही नहीं कि मैं सलमान खान के साथ काम कर रही हूं. वो प्रैंक में माहिर थे.”

Indira Krishnan Tere Naam

सलमान का स्टाइल हो गया था हिट

सलमान खान की ‘तेरे नाम’ उस वक्त लोगों को खूब पसंद आई थी. सलमान का फिल्म में जैसा कैरेक्टर था, उसकी तुलना आज फिल्म ‘कबीर सिंह’ के लीड कैरेक्टर से भी होती है. हालांकि ‘तेरे नाम’ ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार बिज़नेस किया था. खास बात ये है कि सलमान का हेयरस्टाइल उस दौर में खूब पसंद किया गया था और हर गली मोहल्ले में लड़के उनके जैसा ही हेयरस्टाइल किए नज़र आते थे.

तेरे नाम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में में सलमान और भूमिका के अलावा रवि किशन, सचिन खेडकर, सरफराज खान, राधिका चौधरी, दर्शन कुमार और गोपाल दत्त जैसे सितारे नजर आए थे. 12 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में करीब 20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म के डायलॉग के साथ-साथ इसके गाने भी सुपरहिट रहे थे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News