खबर फिली – सलमान, शाहरुख से लेकर रणबीर तक की ये 9 फिल्में थिएटर में मचाएंगी तहलका, आदित्य चोपड़ा ने की तगड़ी प्लानिंग – #iNA @INA

Table of Contents

यशराज फिल्म्स ने पिछले कुछ सालों में भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी फिल्में बनाकर लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली है. इस कंपनी के मालिक आदित्य चोपड़ा हैं और वो इस समय हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े प्रोड्यूसर माने जाते हैं. फैन्स यशराज फिल्म्स की पिक्चरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में इस प्रोडक्शन के फैन्स के लिए खुशी की खबर है. YRF स्टूडियो ने आने वाले 3 सालों में 9 फिल्मों का बड़ा लाइनअप सेट किया है.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक यशराज स्टूडियो की अगले तीन साल में 9 फिल्में रिलीज होंगी, इसकी पूरी तैयारी भी हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कुछ बड़े स्टार्स की भी फिल्में शामिल हैं. कोविड के बाद से यशराज लोगों के माइंड सेट को ध्यान में रखकर फिल्में बना रहा है. यशराज के इस लाइनअप की शुरुआत अगले साल यानी 2025 से हो जाएगी. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि ये फिल्में कौन-कौन सी हैं.

कब होगी शुरुआत?

YRF स्लेट की शुरुआत फीचर फिल्म ‘वॉर 2’ से शुरू होगी. फिल्म में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर लीड रोल में हैं. इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी. इसके बाद क्रिसमस पर आलिया भट्ट, शरवरी, बॉबी देओल और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘अल्फा’ आएगी. शिव रवैल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन का कैमियो भी है. इन दोनों फिल्मों की शूटिंग अभी चल रही है.

ये फिल्में होंगी रिलीज

2025 में ही मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक फिल्म भी रिलीज होगी. हालांकि इसका नाम अभी तय नहीं हुआ है. इस फिल्म से अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ की शूटिंग मार्च 2025 में शुरू हो सकती है. वहीं शाहरुख खान की ‘पठान 2’ की शूटिंग भी 2025 के लास्ट या 2026 की शुरुआत में शुरू होने का अनुमान है. यह फिल्म 2027 में रिलीज होगी.

‘पठान 2’ की स्क्रिप्ट श्रीधर राघवन ने तैयार कर ली है और कहा जा रहा है कि यह पहले से कहीं ज्यादा अच्छी होगी. इसके अलावा रणबीर कपूर स्टारर ‘धूम 4’ की भी कास्टिंग 2025 तक शुरू हो जाएगी. ये फिल्म 2027 में रिलीज होगी. अली अब्बास जफर भी वाईआरएफ के लिए एक कमर्शियल एक्शन ड्रामा पर काम कर रहे हैं. ये फिल्म 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज होगी. ‘टाइगर v/s पठान’ भी वाईआरएफ की स्लेट पर है. इसके साथ ही इन तीन सालों में स्टूडियो की अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म भी रिलीज होगी.

आने वाली 9 फिल्मों का लाइनअप

वॉर 2 (2025 अगस्त)
अल्फा (क्रिसमस 2025)
मोहित सूरी की अगली फिल्म (2025)
मर्दानी 3 (2026)
पठान 2 (2027)
धूम 4 (2027)
अली अब्बास ज़फर की अगली फिल्म (2027)
टाइगर वर्सज पठान
अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News