खबर फिली – साउथ सुपरस्टार Allu Arjun ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, क्या है मामला? – #iNA @INA

Allu Arjun Case: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन साल 2024 में आंध्र प्रदेश के जनरल इलेक्शन्स के दौरान सुर्खियों में आए थे. उन्होंने नंदयल में चुनाव के दौरान अपने साथी और YSRCP के नेता शिल्पा रवि चंद्र रेड्डी का समर्थन किया था. इस दौरान विधानसभा चुनाव से पहले उनपर आचार संहिता का उल्लंघन करने का भी उनपर आरोप लगा था. आरोप था कि अल्लू अर्जुन और रेड्डी ने बिना इजाजत के विधायक के आवास पर सार्वजनिक जनसभा का आयोजन किया था. इसी सिलसिले में उनपर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था. अब इस मामले में ही अल्लू अर्जुन ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

क्या है मामला?

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को एक पुराने मामले में राहत पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल विधानसभा चुनाव 2024 से पहले उन्होंने अपने साथी शिल्पा रवि चंद्र रेड्डी की पार्टी का समर्थन किया था. बिना अनुमति के एक जनसभा का आयोजन किया गया जिस दौरान अल्लू अर्जुन ने नंदयाल में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई थी. उनके आने के बाद वहां पर अल्लू के कई सारे फैंस इकट्ठा हो गए थे जिससे यातायात को भी काफी नुकसान हुआ था. इसके बाद एक शख्स ने अल्लू और रवि के खिलाफ BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 144 और 188 के तहत केस फाइल किया गया था. इस मामले में ही राहत पाने के लिए अब अल्लू अर्जुन ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं Somy Ali जो Lawrence Bishnoi के खिलाफ सलमान खान के लिए बैटिंग कर रही हैं?

Allu Arjun appeal in High Court: हाई कोर्ट में अल्लू अर्जुन ने की ये अपील

अल्लू अर्जुन ने इस मामले में क्लियर किया है कि उनका इरादा गलत नहीं था और वे सिर्फ अपने दोस्त को सपोर्ट करने के लिए जनसभा का हिस्सा बने थे. अब एक्टर ने हाई कोर्ट से ये अपील की है कि उनके खिलाफ चल रहे केस को रद्द कर दिया जाए. अल्लू अर्जुन के इस केस की सुनवाई कल यानी 22 अक्टूबर 2024 को होगी. अब देखने वाली बात ये है कि अदालत में इस मामले पर क्या फैसला सुनाया जाता है.

When will Pushpa 2 Release: पुष्पा 2 की कर रहे तैयारी

अल्लू अर्जुन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे पुष्पा 2 फिल्म की रिलीज की तैयारी में जुटे हुए हैं. फिल्म 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी. इसके पहले पार्ट को खूब पसंद किया गया था. अब इसके दूसरे पार्ट को लेकर भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है. फैन्स पहले से ही इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News