खबर फिली – ‘सिंघम अगेन’ के मेकर्स ने बेमतलब इन 5 एक्टर्स पर उड़ा दिए करोड़ों, फिल्म में नहीं भी होते तो भी चल जाती पिक्चर! – #iNA @INA
रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ ने चार दिनों में ऑडियंस को काफी इम्प्रेस किया है. इसकी सबसे बड़ी वजह हीरो अजय देवगन और विलेन अर्जुन कपूर रहे हैं. यूं तो कहानी ‘रामायण’ से इंस्पायर्ड है और इसकी डिमांड पूरी करने के लिए रोहित शेट्टी को कई बड़े चेहरों को शामिल करना पड़ा. लेकिन इनमें से कुछ एक्टर्स का होना न होना बराबर ही था.
फिल्म देख चुके लोग यह जानते भी होंगे कि हर रोल के साथ पिक्चर में कुछ एक्स्ट्रा जुड़ा है, लेकिन वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं. इस फिल्म को बनाने में 350 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. फिलहाल बजट निकालने के लिए ‘सिंघम अगेन’ को लंबा रास्ता तय करना होगा. कौन हैं वो 5 एक्टर्स, जिन पर मेकर्स ने बेमतलब ही करोड़ों रुपये उड़ा दिए?
ये 5 एक्टर्स नहीं भी होते, तो भी चल जाती फिल्म!
‘सिंघम अगेन’ तीन दिनों में ही भारत से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. अब मंडे टेस्ट की बारी है. पर जिन एक्टर्स ने अपने परफॉर्मेंस से हर किसी को इम्प्रेस किया है, उसमें अजय देवगन, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ शामिल हैं. लेकिन इसमें एक पुलिसवाला ऐसा भी है, जो नहीं भी होता, तो भी फिल्म को कोई नुकसान नहीं था.
- दीपिका पादुकोण: रोहित शेट्टी ने दीपिका पादुकोण के लिए काफी प्लानिंग कर रखी थी. ऐसे में फिल्म रिलीज होने के बाद जब वो ट्रोल हुईं, तो मेकर्स ने भी इस पर सोच विचार किया होगा. दरअसल फिल्म में उन्होंने शक्ति शेट्टी का किरदार निभाया है, जिस पर अब स्टैंड अलोन फिल्म बनेगी. लेकिन क्या यह फैसला ठीक होगा? इसे सोचने की जरूरत है. एक्ट्रेस के कैरेक्टर को लेकर जो सोचा था, कुछ भी काम नहीं आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए उन्हें 6 करोड़ रुपये मिले हैं.
- सलमान खान: फिल्म के एंड सीन में 5 सेकंड के लिए आते हैं और अगले प्रोजेक्ट का ऐलान कर चले जाते हैं. यूं तो बड़े पर्दे पर लोग उन्हें देखकर खुश हुए हैं, लेकिन आना न आना बराबर था. जनता ने उनके रोल को लेकर जो कुछ सोचा था वो सब अधूरा रह गया. यूं तो इस 5 सेकंड के लिए सलमान खान ने कोई फीस नहीं ली होगी, पर फिर भी इस कैमियो का मतलब नहीं था.
- श्वेता तिवारी: रोहित शेट्टी की इस फिल्म में श्वेता तिवारी भी नजर आईं. उन्होंने देविका सिंह का किरदार निभाया है, जो पुलिसवाली बनी हैं. इस दौरान वो अपने सीनियर अजय देवगन के अंडर काम करती दिखी हैं. पर उन्हें फिल्म में रखा क्यों था? इस सवाल का जवाब मुझे अबतक नहीं मिल पाया है. जो रोल उन्हें मिला था, न तो वो उसमें कुछ खास इम्प्रेस कर सकीं और छोटे से रोल के लिए करोड़ों रुपये देने का क्या मतलब?
- दयानंद शेट्टी: ”दया दरवाजा तोड़”… इस डायलॉग के सिवा एक सीन, जहां अर्जुन कपूर के गुंडे दया को जख्मी कर देते हैं, इन दो जगहों पर ही दया का रोल समझ आया. बाकी पूरी पिक्चर में उन्हें क्यों लिया गया समझ से परे था. हो सकता है कि वो सिंघम फ्रेंचाइजी की पुरानी फिल्मों में दिखे हैं इसलिए दोबारा उनकी इसमें एंट्री करवाई गई हो. लेकिन यह कैरेक्टर भी कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर सका.
- टाइगर श्रॉफ: फिल्म में सत्या नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो राम के लक्ष्मण बने हैं. यह बात कहना गलत नहीं होगा कि पिछली फिल्मों के मुकाबले टाइगर श्रॉफ ने इस फिल्म में काफी अच्छा काम किया है. उनका फिल्म में जो पार्ट था, वो मेजर हाइलाइट रहा है. यही वजह है कि उनकी तारीफें हो रही हैं. लेकिन अगर यह कैरेक्टर नहीं भी होता, तो कुछ खास फर्क नहीं पड़ता. बस रामायण से कहानी को कनेक्ट करने के लिए जबरदस्ती एक-एक कर एक्टर्स को फिल्म में भर लिया गया. उन्हें इस पिक्चर के लिए 3 करोड़ रुपये मिले हैं.
Source link