खबर फिली – ‘सिंघम अगेन’ में जिनके नाम की बनाई गई थी हवा, वो ही फुस्स पटाखा निकले! – #iNA @INA

‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) के लिए रोहित शेट्टी ने जो प्लान किया था, उसमें से काफी कुछ पूरा हुआ है और बहुत कुछ रह गया है. जैसे अजय देवगन की एंट्री, एक्शन, परफॉर्मेंस सबकुछ एक नंबर रहा. वहीं, जिन्हें फिल्म की कमजोरी बताया गया था- अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार, इन तीनों ने माहौल सेट कर दिया. पर दो पुलिसवाले ऐसे भी हैं, जिनके नाम की खूब हवा उड़ाई गई थी- दीपिका पादुकोण और सलमान खान, लेकिन कुछ भी नहीं चल पाया.

इस मल्टीस्टारर फिल्म में कई बड़े-बड़े चेहरे हैं. ‘शक्ति शेट्टी’ के नाम पर खूब प्लानिंग भी की गई थी, लेकिन अंत में सब फेल हो गया. वहीं सलमान खान के कैमियो को लेकर जितना बज बना था, वो भी एक तरह से काम नहीं आया. या यूं कहूं कि उनका होना न होना एक ही बराबर था क्योंकि वो तो एंड में 5 सेकंड के लिए आए थे.

जिनके नाम की बनी हवा, वो फुस्स पटाखा निकले!

वो कहते हैं न कि बिना देखे किसी भी चीज पर फैसला नहीं लेना चाहिए. फिल्में भी कुछ ऐसी ही होती हैं, जहां कब खेल पलट जाए कुछ पता नहीं होता. लेकिन किस बेसिस पर हम यह कह रहे हैं कि जिनके नाम की हवा बनी, वो ही फुस्स पटाखा निकले. यह सबसे पहले जान लीजिए.

  • सलमान खान: शुरुआत मैं बिल्कुल सलमान खान के 5 सेकंड वाले कैमियो से करूंगी. इस एंट्री को देखने के बाद थिएटर्स में खूब सीटियां और तालियां बजी हैं. लेकिन 5 सेकंड का मतलब था क्या? सिर्फ एक फिल्म का अनाउंसमेंट. यह तो अलग से भी किया जा सकता था. लेकिन मेकर्स ने फैन्स के साथ ही धोखा कर दिया. हालांकि, यह जितना लोगों के लिए झटका था, उतना ही इसका सलमान खान को भी नुकसान हुआ है. सलमान खान को लेकर लोगों ने दिमाग में कई तरह की चीजें सोच ली थी. चुलबुल पांडे आएगा और बाजीराव सिंघम को बचाएगा या मदद करेगा. लेकिन सबकुछ इसके अपोजिट हुआ.

    Salman Khan As Chulbul Pandey

    सलमान खान (चुलबुल पांडे)

  • दीपिका पादुकोण: शक्ति शेट्टी (दीपिका पादुकोण) का भी इस लिस्ट में नाम है, इससे बड़ी टेंशन और क्या ही हो सकती है? इस कैरेक्टर पर स्टैंड अलोन फिल्म बनाई जाएगी. शक्ति शेट्टी गर्दा उड़ाने के लिए आ रही है, न जाने कैसी-कैसी प्लानिंग दीपिका पादुकोण के लिए की गई थी. और लोगों ने भी बहुत चीजें दिमाग में सोची होगी. लेकिन उनके कैरेक्टर में जबरदस्ती जो ह्यूमर डालने की कोशिश की गई है, उसके चलते बनता-बनता काम बिगड़ गया.
Deepika Padukone As Shakti Shetty

दीपिका पादुकोण (शक्ति शेट्टी)

जिस तरह से फिल्म आते ही उन्हें ट्रोल किया गया था, उसके बाद दीपिका भी अपने रोल को लेकर सोच-विचार कर रही होंगी. यह काफी जरूरी भी है.

  • श्वेता तिवारी: यूं तो श्वेता तिवारी के नाम की कोई हवा नहीं थी, लेकिन उम्मीदें काफी थीं. दरअसल श्वेता तिवारी को रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में भी देखा गया था. उस सीरीज में उन्हें काफी अच्छा स्क्रीन टाइम मिला था और उस अंदाज में जच भी रही थीं. ऐसी ही उम्मीद इस फिल्म से भी थी. यही वजह रही होगी कि उन्हें फिल्म में कास्ट किया गया. बेशक रोल छोटा था, लेकिन उसे इफेक्टिव बनाने की पूरी जिम्मेदारी श्वेता की थी, जो नहीं हो पाया.

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News