खबर फिली – ‘सिंघम अगेन’ से स्क्रीन को लेकर खींचतान के बीच ‘भूल भुलैया 3’ की एडवांस बुकिंग शुरू, लेकिन यहां भी एक पेंच है – #iNA @INA
Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking: 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं. पहली है कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और दूसरी है अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’. ये इस साल का सबसे बड़ा क्लैश माना जा रहा है. रिलीज से पहले भी दोनों फिल्मों के मेकर्स के बीच क्लैश देखने को मिल रहा है. इसी बीच ‘भूल भुलैया 3’ की एडवांस बुकिंग चालू कर दी गई है.
दरअसल, लंबे समय से ऐसी खबरें चल रही हैं कि दोनों फिल्मों के मेकर्स चाहते हैं उनकी फिल्म को ज्यादा स्क्रीन मिले. हालांकि, पीवीआर आईनॉक्स में ‘सिंघम अगेन’ को 60 प्रतिशत स्क्रीन मिलने की बात चल रही है. पीवीआर आईनॉक्स ही इस पिक्चर को डिस्ट्रीब्यूट कर रही है. इसके अलावा सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में ‘सिंघम अगेन’ के मेकर्स ज्यादा शोज मांग रहे हैं. ऐसे में जानकारी सामने आई थी कि स्क्रीन को लेकर जब तक मामला हल नहीं हो जाता है, तब तक एडवांस बुकिंग शुरू नहीं होगी. हालांकि, अब कुछ कुछ जगहों पर इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.
पूरी तरह से शुरू नहीं हुई एडवांस बुकिंग
टिकट बुकिंग वेबसाइट बुकमायशो पर एडवांस में ‘भूल भुलैया 3’ के टिकट बुक करने के ऑप्शन मिल रहे हैं. हालांकि, अभी बुकिंग सिर्फ कुछ ही थिएटर्स के लिए ओपन हुए हैं. जैसे- अभी दिल्ली के सिर्फ दो ही थिएटर्स में टिकट बुक हो पा रहे हैं. नोएडा के भी सिर्फ दो ही थिएटर्स में बुकिंग शुरू हुई है और बाकी शहरों में भी कुछ इसी तरह का माहौल है.
ऐसे में लगता है कि पहले से जितने स्क्रीन पर ‘भूल भुलैया 3’ की बात बनी हुई है, सिर्फ उन्हीं जगहों पर बुकिंग शुरू की गई है और अभी ‘सिंघम अगेन’ के मेकर्स के साथ मामला सुलझा नहीं है. अगर स्क्रीन को लेकर चल रही जंग खत्म हो जाती है तो फुल फ्लेज्ड तरीके से बुकिंग शुरू होती.
‘सिंघम अगेन’ की बुकिंग अभी शुरू नहीं
दोनों फिल्मों को रिलीज होने में बस पांच ही दिन बचे हैं. जहां एक तरफ कुछ-कुछ थिएटर्स में ‘भूल भुलैया 3’ की बुकिंग शुरू हो गई है तो वहीं ‘सिंघम अगेन’ की बुकिंग अभी तक चालू नहीं की गई है. बहरहाल, अब देखना होगा कि रिलीज के बाद दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर जीत किसकी होती है.
Source link