खबर फिली – सिर्फ फिल्म ही नहीं, असलियत में भी संजू बाबा करवा चुके हैं गैंगस्टर का हृदय परिवर्तन! – #iNA @INA

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त कि जिन्दगी के बारे में कौन नहीं जानता. उनकी जिंदगी काफी उतार-चढ़ावों से भरी रही जिसकी झलक हमें साल 2018 में आई फिल्म संजू में भी देखने को मिली थी. संजू में कई ऐसे सींस थे जो हूबहू संजय दत्त की लाइफ से उठाए गए थे… वही कपड़े, वही बैकग्राउंटड. जहां डायरेक्टर राज कुमार हिरानी ने कुछ सींस को लेकर क्रिएटिव लिबर्टी ली थी तो वहीं कुछ सींस एकदम रियल थे. इंही सींस में एक सीन था जहां एक गैंगस्टर का ह्रदय परिवर्तन हो जाता है जब वह संजय दत्त से मिलते हैं. इस बात का जिक्र संजय दत्त ने मीडिया के सामने किया था.

संजय दत्त का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन किसी से छिपा नहीं है. कई बार कई मौकों पर उनके अंडरवर्ल्ड के बड़े नामों से रिश्ते सामने आए हैं लेकिन एक गैंगस्टर ऐसा भी था जिसका संजू से मिलकर इरादा रही बदल गया. फिल्म ‘संजू’ के एक सीन में इस चीज को दिखाया भी गया है जिसके पीछे की एक रोचक कहानी है. एक इवेंट में मीडिया से बातचीत करते हुए संजय दत्त ने ये किस्सा सुनाया था.

फिल्म ‘संजू’ का सीन

फिल्म ‘संजू’ के एक सीन में एक गैंगस्टर संजय को धमकी देकर अपने पास बुलाता है और उनसे पैसे मांगता है लेकिन संजू अपने पास पैसे ना होने की बात उसको बताते हैं. संजय की बेबाकी और हिम्मत देखकर वो गैंगस्टर अपना मन बदल लेता है और आखिर में दोनों में एक अलग सा बॉन्ड बन जाता है. संजय दत्त ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि यह बात सच है कि उन्हें ऐसे एक गैंगस्टर का फोन आया था.

जब संजय के पास आया फोन

संजय ने बताया कि एक बार उनके सर्वेंट ने उनसे कहा कि बार-बार किसी भांडिया मामा का फोन आ रहा है. संजू ने उससे पूछा कि कौन भांडिया मामा… कह दो मैं घर पर नहीं हूं… इसके बाद संजय के सर्वेंट ने कहा कि वह आदमी फोन पर गंदी-गंदी गालियां दे रहा है. ऐसे में संजय ने उस नंबर पर फोन किया. दूसरी तरफ से जिस आदमी ने बात की उसने अपना असली नाम तो नहीं बताया सिर्फ ये कहा कि वह भांडिया मामा बोल रहे हैं. शख्स ने संजय से धमकी भरे लहजे में कहा कि वह फोन पर क्यों नहीं आते हैं? इसके बाद उस शख्स ने संजय से 50 लाख रुपये मांगे.

कॉल से डर गए थे संजू

गैंगस्टर के इस तरह से फोन पर पैसे मांगने पर संजय ने उनसे कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं… अगर उनके पास हों तो वो संजू को दे दें. संजय ने आगे बताया कि वह इन सब बातों से इतने परेशान हो चुके थे कि उन्होंने शख्स से कहा कि अगर उसे गोली मारनी है तो मार दे… मैं मर जाउंगा… लेकिन अगर आप मेरे लिए प्रार्थना कर सकते हैं तो मेरे केस के लिए प्लीज प्रार्थाना करें. इसपर गुस्सा होते हुए शख्स ने कहा कि मैं तुझे देख लूंगा दस दिन में… संजय ने बताया कि इसके बाद वह काफी डर गए थे और वो पुलिस के पास भी गए और शिकायत भी दर्ज करवाई… लेकिन कुछ हुआ नहीं.

गैंगस्टर का बदल गया इरादा

थोड़े दिनों के बाद उनके पास वापस से भांडिया मामा का फोन आया लेकिन इस बार उसका बात करने का अंदाज पूरी तरह से बदला हुआ था. संजय ने फोन उठाया तो उधर से शख्स ने उनसे कहा कि संजू बाबा आप कैसे हैं… मुझे आपकी वह प्रार्थना करने वाली बात टच हो गई और इसलिए मैंने आपके लिए प्रार्थाना की. मैं वैष्णो देवी गया था और आपके लिए प्रसाद लाया हूं… आपको भिजवा रहा हूं. संजय ने बताया कि इसके बाद उन्होंने चैन की सांस ली और कहा कि वो भी उसके लिए प्रार्थना करने के लिए मंदिर गए थे और वो भी प्रसाद भिजवा रहे हैं… कॉल रखने के बाद संजू ने अपने ड्राइवर को पास की मिठाई की दुकान पर भेजा और वहां से पेड़े मंगवाकर भांडिया मामा के घर पर भिजवाए.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News