खबर फिली – सैफ अली खान के ‘बेटे’ का Pushpa 2 में भयंकर लुक! फिल्म में इस एक्ट्रेस की मौत से होगा कनेक्शन? – #iNA @INA

17 नवंबर, शाम 5 बजे पटना में ‘पुष्पा 2’ ( Pushpa 2) का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ. बस डेढ़ दिन में ही इस ट्रेलर ने इतना भौकाल काटा कि पुराने कई रिकॉर्ड्स चकनाचूर हो गए. ढाई मिनट के ट्रेलर में जहां अल्लू अर्जुन (Arjun Arjun) का पावर पैक परफॉर्मेंस नजर आया. वहीं दूसरी ओर रश्मिका मंदाना एक बार फिर श्रीवल्ली बनकर छा गईं. पर इन दोनों से ज्यादा कोई और है, जिसने ट्रेलर में पूरी लाइमलाइट लूट ली.

1 मिनट 30 सेकंड पर एक भयानक आदमी ट्रेलर में नजर आता है. इसका आधा सिर मुंडा हुआ है. माथे पर लाल बिंदी, आधे चेहरे पर लाल रंग और आधे पर काला और चप्पलों की माला पहने दिख रहे इस किरदार की झलक पहले पार्ट में देखने को नहीं मिली थी.

‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर में दिखा ये भयानक आदमी कौन?

‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर के रहस्यमयी किरदार ने हर किसी का ध्यान खींचा है. साथ ही इस एक्टर की काफी तारीफ हो रही है. लेकिन ये है कौन? दरअसल यह किरदार सिर्फ एक सेकंड के लिए ट्रेलर में दिखता है, फिर पलक झपकते ही गायब हो जाता है. यह विचित्र मेकअप वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि तारक पोनप्पा हैं. कन्नड़ एक्टर तारक ‘पुष्पा 2’ में नेगेटिव शेड में दिखाई देंगे. दरअसल तारक पोनप्पा भी जथारा वाले ही गेटअप में दिख रहे हैं.

Tarak Pushpa 2

कौन है ये भयंकर लुक वाला आदमी?

जिस सीन में तारक पोनप्पा नजर आ रहे हैं, वो ‘गंगाम्मा जतारा’ का हिस्सा है. इसी सीक्वेंस में अल्लू अर्जुन का भी काफी अलग अंदाज नजर आया है. हालांकि, ये किरदार नेगेटिव के अलावा फिल्म में कुछ पॉजिटिव चेंज लाता दिखेगा या नहीं, अबतक पता नहीं लग पाया है. कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि इस पार्ट के साथ श्रीवल्ली का रोल भी खत्म हो जाएगा. भयानक दिखने वाले आदमी का ही श्रीवल्ली की हत्या के साथ कोई बड़ा कनेक्शन होगा. हालांकि, यह सिर्फ फैन्स थ्योरीज हैं. असली राज से पर्दा तो फिल्म आने के बाद ही होगा.

सैफ का बेटा क्यों कहा जा रहा?

Tarak Devara

सैफ के बेटे का किया रोल

हाल ही में जूनियर NTR की देवरा आई थी. फिल्म में सैफ अली खान ने नेगेटिव रोल किया था, यानी विलन बने थे. भैरा के बेटे का रोल तारक पोनप्पा ने ही किया था. उनके कैरेक्टर का नाम था- पासुरा. वो भी फिल्म में नेगेटिव रोल करते दिखे थे. सैफ अली खान के ऑनस्क्रीन बेटे को अब ‘पुष्पा 2’ में देखा जा रहा है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News