खबर फिली – ‘सौ सुनार की एक लोहार की…’ शाहरुख खान ने बर्थडे पार्टी में ऐसा क्यों कहा? – #iNA @INA

हर साल शाहरुख खान के फैन्स उनके बर्थडे के मौके मुंबई में इवेंट का आयोजन करते हैं, जहां शाहरुख पहुंचते हैं और अपने उन तमाम चाहने वालों के साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. 2 नवंबर को 59वें बर्थडे के मौके पर वो एक इवेंट का हिस्सा बने.

अब बर्थडे इवेंट से शाहरुख खान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. तमाम वीडियोज को देखकर मालूम होता है कि उन्होंने अपने फैन्स के साथ खूब मजाक-मस्ती की है. एक वीडियो में शाहरुख स्टेज पर अपने कई सारे फैन्स के साथ दिख रहे हैं. सभी लोग ‘डीडीएलजे’ का टाइटल ट्रैक ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम…’ गा रहे हैं. किंग खान भी उन सभी के साथ एंजॉय करते दिख रहे हैं.

शाहरुख खान ने फैन्स के साथ जमकर किया डांस

किसी वीडियो में वो ‘बाजीगर’ के गाने पर डांस कर रहे हैं तो किसी में अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘झूमे जो पठान’ पर झूमते दिख रहे हैं. उनके इन तमाम वीडियोज को फैन्स सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं.

अब शाहरुख किसी इवेंट का हिस्सा हों और वो बाहों को फैलाकर अपना आइकॉनिक पोज न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. यहां भी उन्होंने अपना ये पोज दिया. साथ ही उन्होंने बर्थडे केक भी काटा.

शाहरुख खान का फनी अंदाज

एक वीडियो में वो मजाकिया अंदाज में कहते दिखते हैं कि किसी ने उन्हें मैसेज करके खूब डांटा कि वो अपनी अगली फिल्म अनाउंस नहीं कर रहे हैं. इस पर पीछे से एक फैन ने चिल्लाते हुए ये कहा कि रूका नहीं जा रहा है, वो अपनी फिल्म जल्दी अनाउंस कर दें. इस पर शाहरुख ने हंसते हुए कहा, “हां मुझे मालूम है कि रुका नहीं जा रहा है. यार सौ सुनार की होती है, एक लोहार की होती है. सब्र रखो, प्यार रखो.”

वो आगे कहते हैं “मुझे लगता है कि सबसे प्यार चीज ये है कि आप मुझसे प्यार करते हैं, मुझपर चिल्लाते हैं और कहते हैं कि चल जल्दी रिलीज कर.” बहरहाल, जहां तक बात रही शाहरुख की अगली फिल्म की तो उन्होंने कुछ महीने पहले स्विट्जरलैंड के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में बताया था कि उनकी अगली पिक्चर ‘किंग’ है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म ईद 2026 पर आएगी.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science