खबर फिली – स्त्री 2 के मेकर्स ने विकी कौशल के लिए आगे बढ़ाई फिल्म, जान्हवी कपूर को मिली खुशखबरी – #iNA @INA
Stree 2 की रिलीज के बाद से मैडॉक फिल्म्स वाले दिनेश विजन खूब चर्चा में रहते हैं. शायद ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद से मीडिया की उन पर नजरें भी हैं. वो कुछ भी करते हैं, खबर बन ही जाता है. फिलहाल उन्होंने दो खबर बनाई हैं. पहली अपनी एक फिल्म को पोस्टपोन करने की और दूसरी नई फिल्म को बनाने की.
ऐसा कहा जा रहा है कि वो ‘छावा’ के लिए अपनी एक दूसरी फिल्म आगे बढ़ा रहे हैं. साथ ही जान्हवी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिनेश विजन एक नई पिक्चर प्लान कर रहे हैं.
‘छावा’ का रास्ता किया साफ
विकी कौशल की ‘छावा’ से दिनेश विजन को खूब उम्मीदें हैं. ये उनके ही प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है. वो चाह रहे हैं इसके आसपास-कोई उनकी ही दूसरी फिल्म न रिलीज हो जाए. वैसे भी इसकी टक्कर ‘पुष्पा 2’ से होने जा रही है. दोनों फिल्में 6 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं. इसलिए ‘छावा’ का काम आसान होने वाला नहीं है.
मैडॉक फिल्म्स की एक और मूवी ‘पूजा मेरी जान’ को ‘छावा’ के आसपास रिलीज किया जा रहा था. अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इसे 2025 में रिलीज किया जाएगा. अभी कोई रिलीज डेट नहीं आई है. पर ‘छावा’ को खुला मैदान देने के लिए दिनेश विजन ने ऐसा किया है. ‘पूजा मेरी जान’ में हुमा कुरैशी और मृणाल ठाकुर लीड रोल्स में हैं.
जान्हवी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नई फिल्म!
इसके आलावा मैडॉक फिल्म्स से जुड़ी एक और खबर आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये प्रोडक्शन हाउस जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिलकर एक फिल्म बनाने जा रहा है. पहले भी ये खबर आई थी, लेकिन वो किसी दूसरी फिल्म को लेकर थी. और वो फिल्म थी, ‘स्पाइडर’. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक अब ये फिल्म बंद हो गई है. लेकिन अब इसी स्टारकास्ट के साथ दिनेश विजन एक रोमान्टिक कॉमेडी बना रहे हैं. इसे अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दवसीं’ बनाने वाले डायरेक्टर तुषार जलोटा डायरेक्ट करेंगे.
Source link