खबर फिली – ‘स्वैग से स्वागत’ से ‘हुक्का बार’ तकअक्षय कुमार, सलमान खान जैसे सितारों के गाने भी हैं हॉलीवुड से कॉपी – #iNA @INA

कुछ फिल्में उसकी कहानियों की वजह से हिट होती हैं, तो कुछ सिर्फ उसके गानों से ही हिट हो जाती हैं. हालांकि, सोचिए आज तक आप जिन बॉलीवुड के गानों पर झूमते, नाचते या उसे गुनगुनाते रहे हैं, उसका म्यूजिक पहले भी किसी गाने में इस्तेमाल हुए हो तो…

जी हां, बॉलीवुड की कई सारी ऐसी फिल्में हैं, जिनके फेमस गानों का म्यूजिक कॉपी किया गया है. इस लिस्ट में अक्षय कुमार, सलमान खान, करीना कपूर, अक्षय खन्ना जैसे बड़े सितारों के फिल्म के गाने शामिल हैं.

भूल भुलैया

अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ को लोगों ने काफी प्यार दिया है और अब उसके सीक्वल पार्ट को भी पसंद किया जा रहा है. अभी तक ‘भूल भुलैया’ का 3 पार्ट बन चुका है और सभी में उसका टाइटल ट्रैक एक ही रखा गया है. बता दें कि ‘भूल भुलैया’ गाने की म्यूजिक कोरियन बैंड JTL के ‘माई लेकोन’ गाने से कॉपी किया गया है.

स्वैग से स्वागत

सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ एक सुपरहिट फिल्म रही है, जिसका गाना काफी हिट हुआ. इस फिल्म का गाना ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ पर भी कई लोगों ने पार्टियों में खूब धूम मचाई है. लेकिन इस गाने के बारे में खुलासा हुआ है कि इस गाने का म्यूजिक डीजे कैच के ‘द हॉर्न’ गाने से कॉपी किया गया है.

पहली नजर में

साल 2008 में सैफ अली खान, अनिल कपूर, बिपाशा बसु, अक्षय खन्ना, कैटरीना कैफ स्टारर ‘रेस’ रिलीज हुई थी. उस साल इस फिल्म का गाना ‘पहली नजर में ऐसा जादू कर दिया’, हर किसी की जुबां पर था. उस वक्त लोगों को ये नहीं पता था कि इसका म्यूजिक कोरियन सिंगर किम ह्यांग सू के गाने ‘सारंग-हे-यो’ से कॉपी किया गया है.

तू ही मेरी सब है

‘गैंगस्टर’ फिल्म गाने के मामले में हमेशा से ही म्यूजिक लवर का फेवरेट रहा है. ये फिल्म साल 2006 में आई थी, जिसका एक गाना सबसे ज्यादा हिट हुआ था, वो है ‘तू ही मेरी सब है’. बता दें कि इस बेहतरीन गाने के भी म्यूजिक को ‘सैकरल निर्वाना’ से कॉपी किया गया है.

ये इश्क हाए

साल 2007 में करीना कपूर और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘जब वी मेट’ रिलीज हुई थी, ये फिल्म हिट साबित हुई थी. फिल्म में श्रेया घोषाल की आवाज में एक गाना था, जिसका टाइटल ‘ये इश्क हाए’ था. लोगों ने इस गाने को खूब प्यार दिया, हालांकि इस गाने का म्यूजिक ‘अंगगन-इन योर माइंड’ से कॉपी किया गया है.

नशे सी चढ़ गई

रणवीर सिंह और वाणी कपूर स्टारर ‘बेफिक्रे’ साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का गाना ‘नशे सी चढ़ गई’ लोगों की जुबां पर बैठ गया था. इस गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज दी थी. हालांकि ये गाना भी साल 2001 में आए ‘टैक 1 – मोका (जुंजुओ रोमैंटिका)’ से कॉपी किया गया है.

हुक्का बार

हिमेश रेशमियां के आवाज में अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ का गाना ‘हुक्का बार’ पर काफी लोग थिरके हैं. ये गाना प्रॉपर पार्टी सॉन्ग है, लेकिन इस गाने के म्यूजिक को पहले भी सुना जा चुका है. दरअसल, ‘हुक्का बार’ के म्यूजिक को क्रिस ब्राउन का गाना ‘टर्न अप द म्यूजिक’ से कॉपी किया गया है.

तेरी मेरी प्रेम कहानी

सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के गाने का भी म्यूजिक कॉपी किया गया है. फिल्म का गाना ‘तेरी मेरी प्रेम कहानी’ का ओरिजिनल म्यूजिक ‘ला बेथलेम, कोलो-एन जोस – रोमानियाई क्रिसमस कैरोल’ का है.

वी लव वी लव रॉकी

साल 1997 में अक्षय कुमार स्टारर ‘अफलातून’ का गाना ‘वी लव वी लव रॉकी’ काफी फेमस हुआ था. दरअसल, इस गाने की म्यूजिक को क्वीन सॉन्ग ‘वी विल वी विल रॉक यू’ से कॉपी किया गया है. यहां तक कि दोनों गाने को फिल्माने का तरीका भी थोड़ा सिमिलर है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News