खबर फिली – हमें प्राइवेट मोमेंट चाहिए…एल्विश यादव-मुनव्वर फारूकी का ब्रोमांस, ‘केसरिया’ गाने पर साथ किया डांस – #iNA @INA
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव और कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी का ब्रोमांस वायरल हो रहा है. दोनों सोशल मीडिया स्टार रिएलिटी शो ‘प्लेग्राउंड 4’ में साथ दिखाई दिए और रोमांटिक डांस भी किया. अब एल्विश और मुनव्वर के इस डांस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. फैन्स वीडियो शेयर कर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में एल्विश एक संदेश पढ़ते हैं, जिसमें लिखा होता है, “एक साथी के साथ रोमांटिक डांस करो.” इस पर एक कंटेस्टेंट कहता है कि भाई मुनव्वर भाई के साथ डांस करो. इस पर मुनव्वर कहते हैं, “हम लोग रोज़ नाच रहे हैं, रोज़ रील बन रही है.” इतने में ही एल्विश मुनव्वर के साथ डांस करने के लिए तैयार हो जाते हैं.
ब्रोमांस वाला वीडियो वायरल
एल्विश यादव हंसते हुए कहते हैं, “भाई हम मेंटर हैं, हमें प्राइवेट मोमेंट चाहिए.” इसके बाद दोनों दूसरे रूम में जाकर ब्रह्मास्त्र के गाने ‘केसरिया तेरा’ पर रोमांटिक अंदाज़ में डांस करते हैं. शो के बाकी कंटेस्टेंट वहीं बैठे उन्हें टीवी पर लाइव देखते हैं. इस दौरान दोनों ही डांस करने की कोशिश करते दिखाई देते हैं. एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ऐसा डांस तो एल्विश ने किसी के साथ नहीं किया (पसंदीदा मर्द).”
#ElvishYadav : mentor hai hame private moment chahiye
( Samjh rahe ho na )Aisa dance to elvish bhai ne kisi ke sath nahi kiya ( pasandida mard) #MunawarFaruqui #ElvishArmy𓃵#elvishmunawarinplayground4 pic.twitter.com/y8WwEUd2Jm
— RK (@Ram669910) November 2, 2024
एक अन्य यूजर ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “विनर्स जानते हैं कि एक दूसरे को कैसे सम्मान देना है, जबकि लूजर्स एक दूसरे को गिराने में लगे रहते हैं. कंप्टीशन हमेशा ही रहता है. टकराव होता रहेगा, लेकिन सम्मान जरूरी है.”
‘बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड’ जैसा रिश्ता-मुनव्वर फारूकी
हाल ही में एल्विश यादव ने मुनव्वर से अपने रिश्ते को ‘बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड’ जैसा रिश्ता बताया था. उन्होंने कहा था, “मेरा और मुनव्वर के साथ रिश्ता काफी बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड वाला है. उतार चढ़ाव से भरा. गौरतलब है कि एल्विश और मुनव्वर का रिश्ता हमेशा सुर्खियों में रहता है. दोनों अक्सर इवेंट्स और रिएलिटी शोज़ में दिखते हैं. पर कई बार मुनव्वर से अच्छा व्यवहार करना एल्विश को भारी पड़ जाता है और उनके फैन्स उन्हें ट्रोल कर देते हैं.
Source link