खबर फिली – हर आदमी को मारना नहीं… ‘मजनू भाई’ ने ‘उदय भाई’ को इमेज सुधारने के लिए क्यों कह दिया? – #iNA @INA

जब-जब मजनू और उदय भाई साथ में दिखते हैं, तो ‘वेलकम’ की याद आ जाती है. फैन्स लगातार डिमांड कर रहे हैं कि दोबारा किसी फिल्म साथ काम करो. पर अबतक ऐसा हो नहीं पाया है. हाल ही में अनिल कपूर और नाना पाटेकर ‘वनवास’ के प्रमोशंस में साथ दिखाई दिए थे. दरअसल दोनों अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं. इसी बीच अनिल कपूर ने नाना पाटेकर को इमेज सुधारने की सलाह दी. पर ऐसा क्यों कहा गया?

हाल ही में एक इंटरव्यू में अनिल कपूर और नाना पाटेकर साथ में बैठकर बात करते दिखे थे. इस दौरान अनिल कपूर बोलते दिखे कि नाना किसी भी बॉलीवुड पार्टी में नजर नहीं आते हैं. इस पर नाना ने बताया कि इसके पीछे की वजह क्या है.

हर किसी को मारा नहीं जाता: अनिल कपूर

बॉलीवुड पार्टी में न जाने को लेकर नाना पाटेकर ने कहा कि, वो ऐसे व्यक्ति हैं जो घर पर ड्रिंक कर सकते हैं. हालांकि, पार्टी में वो ऐसे व्यक्ति हैं, जो इसी तरह के शख्स को दो थप्पड़ लगाने में संकोच नहीं करेंगे. इस दौरान अनिल कपूर ने उन्हें बीच में रोककर पूछा कि इतना गुस्सा शुरू कैसा हो गया?

वहीं, नाना पाटेकर बताते हैं कि यह गुस्सा नहीं है. पर जब कोई भी बदतमीजी करता है, तो ऐसा ट्रीटमेंट जरूरी होता है. इस पर अनिल कपूर ने उन्हें समझाया कि हर चीज वायलेंस से ठीक नहीं होती. प्यार से ही चीजों को हैंडल किया जाना चाहिए. वो कहते हैं कि हर आदमी को मारना थोड़ी न होता है, प्यार से भी समझा सकता है. लेकिन नाना उनकी बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं थे. वो कहने लगे कि अगर किसी इंसान ने शराब पी है, तो वो किसी के प्यार की भाषा क्या ही समझेगा?

अनिल कपूर ने नाना को बदलने की दी सलाह

इस दौरान अनिल कपूर ने उन्हें कहा कि, नाना पाटेकर को बदलने की जरूरत है. यही वजह है कि कई डायरेक्टर्स तेरे साथ काम करने से डरते हैं, थोड़ा इमेज चेंज कर ले. दरअसल नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News