खबर फिली – हाई स्कूल में हुआ प्यार, 15 साल किया डेट, कौन हैं वो शख्स? जिनसे शादी कर रहीं कीर्ति सुरेश – #iNA @INA
एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं, जिसकी वजह उनकी शादी से जुड़ी आ रही खबरों की वजह से है. एक्ट्रेस दिसंबर की शुरुआत में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी करने जा रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कीर्ति गोवा से शादी करने वाली हैं, जिसमें केवल करीबी लोग ही शामिल होंगे. इससे पहले भी उनकी अरेंज मैरिज की खबरें भी फैल रही थी.
कीर्ति सुरेश की शादी की अफवाहें कई बार फैल चुकी है, जिसे उनके पिता ने खारिज भी किया है. लेकिन हाल में आ रही खबरों की मानें तो कीर्ति एंटनी एक-दूसरे को करीब 15 साल से डेट कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की लव स्टोरी उस वक्त शुरू हुई जब कीर्ति हाई स्कूल और एंटनी केरल के कोच्चि में कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे. पिछले साल एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर मिस्ट्री मैन का खुलासा करने की भी बात कहीं थी.
Hahaha!! Didnt have to pull my dear friend, this time!
I will reveal the actual mystery man whenever I have to
Take a chill pill until then!PS : Not once got it right https://t.co/wimFf7hrtU
— Keerthy Suresh (@KeerthyOfficial) May 22, 2023
कौन हैं कीर्ति के बॉयफ्रेंड एंटनी?
एंटनी दुबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं और कोच्चि के रहने वाले हैं. एंटनी दो कंपनियों के मालिक हैं, जो कि चेन्नई में रजिस्टर्ड हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एंटनी काफी प्राइवेट व्यक्ति हैं, जो कि ज्यादातर लो प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं. कीर्ति की बात की जाए तो, उन्होंने कई सारे पुराने इंटरव्यू में खुद को कभी भी सिंगल नहीं बताया है. हालांकि, एंटनी के साथ शादी को लेकर उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही एक्ट्रेस इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकती हैं.
कई लोगों के साथ जुड़ा है नाम
एंटनी से पहले कीर्ति का नाम कई लोगों के साथ जोड़ा जा चुका है. एक्ट्रेस ने फरहान बिन लियाकत के साथ एक तस्वीर अपनी स्टोरी पर शेयर की थी, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आने लगी थी. हालांकि, बाद में एक्ट्रेस का नाम म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर के साथ जोड़ा जाने लगा था, जिसको उनके पिता ने सिरे से खारिज कर दिया था. प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो, कीर्ति एक्टर वरुण धवन के साथ बेबी जॉन में नजर आने वाली हैं.
Source link