खबर फिली – 10 साल की उम्र से की कमाई, शादी में बनी वेट्रेस… नीरू से राखी सावंत बनने के सफर में कैसे बनी कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन – #iNA @INA

बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन, ड्रामा क्वीन और न जाने कितने नामों के साथ अपनी पहचान बनाने वाली राखी सावंत हमेशा ही लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं. हालांकि, सुर्खियां बटोरने का राखी का अंदाज औरों से काफी अलग है. कभी वो अपने किसी स्टेटमेंट के जरिए तो कभी किसी अजीबों-गरीब हरकत के लेकर लोगों के बीच आती हैं. सारी बातों को अगर किनारे किया जाए तो, राखी बॉलीवुड की कमाल की एंटरटेनर हैं.

राखी अपनी बातों, वीडियो या हरकतों से जितना लोगों को हंसाती हैं, उससे उसके पीछे का सारा स्ट्रगल छिप जाता है. शुरुआत से उनकी जिंदगी बिल्कुल आसान नहीं रही है, लेकिन आज उन्होंने खुद की एक बेमिसाल पहचान बनाई हैं. राखी सावंत के नाम से लोगों के बीच फेमस इस एक्ट्रेस का असली नाम नीरू भेड़ा है. राखी मुंबई के बहुत गरीब परिवार में पली-बढ़ी, जहां उन पर बहुत रोक-टोक लगाया जाता था.

रोज के मिलते थे 50 रुपए

एक पुराने इंटरव्यू में राखी ने बताया था कि उनको बाहर दूसरे बच्चों के साथ खेलने जाने की भी परमिशन नहीं थी, लेकिन जब उन्होंने पैसे कमाने की बात कही तो उन्हें रोका नहीं गया. राखी ने केवल 10 साल की उम्र से ही छोटे-मोटे काम के जरिए कमाई शुरू कर दी थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने बिजनेस टाइकून अनिल अंबानी और टीना मुनीम की शादी में वेट्रेस के तौर पर काम किया है, जिसके जरिए उन्हें रोज का 50 रुपए मिलता था.

‘अग्निचक्र’ से की शुरुआत

मुंबई के चॉल से निकलकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के लिए उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था. हालांकि, यहां भी चीजें उनके लिए बहुत मुश्किल थी. उन्हें शुरुआत में कई बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा. आखिर में साल 1997 में राखी को उनकी पहली फिल्म ‘अग्निचक्र’ मिली, इस फिल्म के वक्त राखी ने अपना नाम नीरू से बदलकर रूही रखा था. बाद में उन्होंने राखी नाम रख लिया, सावंत उनके सौतेले पिता का टाइटल है, जिसे उन्होंने अपने नाम के साथ जोड़ा.

राखी ने कई सारी फिल्मों और आइटम सॉन्ग में काम किया है. उनके नाम पर कई सारी कॉन्ट्रोवर्सी भी है, जिसमें मीका सिंह के बर्थडे पर हुआ हादसा, पंजाब पुलिस से कथित गिरफ्तार होना, अभिषेक अवस्थी से रिश्ता, राखी का स्वयंवर जैसे बहुत से टॉपिक हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News