खबर फिली – 10 साल से रची जा रही साजिश… क्यों हिट नहीं हुई Suriya-Bobby Deol की 350 करोड़ी Kanguva? मेकर्स ने बताया – #iNA @INA

Kanguva Film Producer Reaction on Flop: साल 2024 में कई सारी फिल्में आईं. कुछ फिल्मों ने तो कमाल का कलेक्शन किया और लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरीं. लेकिन इसी साल आई सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगूवा वो कमाल नहीं कर पाई जिसकी उम्मीद फैंस ने की थी. अब फिल्म को लेकर जब लोगों के बीच तरह-तरह की बातें हो रही हैं तो इसके मेकर्स भी आगे आए हैं और उन्होंने बताया है कि आखिर नौ कौन सी वजहें हैं कि ये फिल्म सिनेमाघरों में वैसा जादू नहीं दिखा सकी जिसकी उम्मीद फिल्म से की जा रही थी.

सभी अब ये बात जानते हैं कि कंगूवा फिल्म करीब 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. लेकिन इतने भारी-भरकम बजट में बनने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कारनामा नहीं दिखा सकी. अब इस फिल्म पर इसके को-प्रोड्यूसर धननजयन ने खुलासा किया है और इसके फ्लॉप होने की वजहें भी बताई हैं. उन्होंने कुछ शॉकिंग स्टेटमेंट दिए हैं और अपनी फिल्म कंगूवा समेत लीड एक्टर सूर्या का भी बचाव करने की कोशिश की है.

उन्होंने कहा- साल 2014 में मैंने इस बात का जिक्र किया था कि दो ऐसे फैनडम्स (फैंस का ग्रुप या समूह) सूर्या को पूरी तरह से टारगेट कर रहे थे. धारणा ये थी कि फैनडम्स ये नहीं चाहते थे कि सूर्या स्टारडम के अगले लेवल पर पहुंचें. अब इन्हीं दो फैनडम्स के अलावा 2 ऐसी 2 पॉलिटिकल पार्टीज भी हैं जो कंगूवा के बारे में नेगेटिविटी फैलाने लग गईं. मैंने ये नोटिस किया है कि जब भी मैं कंगूवा के बारे में कुछ अच्छा लिखता हूं तो नीचे ये दो फैनडम्स हमेशा कुछ ना कुछ नेगेटिव कमेंट्स करने लग जाते हैं और ट्रोल करने लग जाते हैं.

Kanguva Film Poster

धननजयन ने आगे कहा- खासतौर पर एक फैनडम तो ऐसा है जो सूर्या का पुरजोर विरोध करता है और मुझे नहीं पता कि वो सूर्या का इतना ज्यादा विरोध आखिर क्यों करता है. अगर मैं कोई फिलॉसफिकल पोस्ट भी करता हूं तो उनकी तरफ से नेगेटिव कमेंट्स आते रहते हैं. मैं पर्सनली किसी का नाम नहीं लेना चाहूंगा. लेकिन इतना जरूर करना चाहूंगा कि इन दो कलाकारों का रुतबा आज इंडस्ट्री में ऐसा है जैसा और किसी का नहीं है.

Kanguva Film Box Office Collection: कंगूवा ने कितने कमाए?

कंगूवा फिल्म की बात करें तो इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये का था. लेकिन ये पैन इंडिया फिल्म बजट का आधा तो क्या, रिलीज के 12 दिनों में 100 करोड़ भी पार नहीं कर सकी है. मतलब साफ है कि ये फिल्म अब पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है. फिल्म में ना तो सूर्या का ही जादू चला ना तो बॉबी देओल का ही जलवा देखने को मिला. अब फैंस अगली पैन इंडिया साउथ फिल्म पुष्पा 2 को लेकर बिजी हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News