खबर फिली – 10-15 करोड़ का फासला! फीस के मामले में सनी देओल की टक्कर नहीं ले पा रहे हैं छोटे भाई बॉबी देओल – #iNA @INA

बॉलीवुनड इंडस्ट्री में ऐसे कई परिवार हैं, जिसमें एक ही एक घर में कई-कई सुपरस्टार्स हैं. ऐसा ही एक परिवार देओल का भी है. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ-साथ उनके दोनों बेटे बड़े सुपरस्टार हैं. साल 2023 देओल फैमली के बेहतरीन साबित हुआ. सनी देओल (Sunnuy Deol) की ‘गदर 2’ (Gadar 2), बॉबी देओल (Bobby Deol) की ‘एनिमल’ (Animal) और धर्मेंद्र की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, तीनों की ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था. फिल्मों ने करोड़ों का कारोबार किया था. हालांकि जबरदस्तर परफॉर्म देने के बाद भी अपने बड़े भाई से फीस के मामले में बॉबी देओल काफी पीछे हैं.

‘एनिमल’ आई तो, बॉक्स ऑफिस पर पैसों की आंधी ही आ गई. रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म ने 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया. हालांकि बॉबी देओल का फिल्म में कम रोल था, लेकिन उनकी एंट्री इस फिल्म की जान साबित हुई. अगर बॉबी फिल्म में न होते, तो हो सकता है ‘एनिमल’ इतनी कमाई भी न कर पाती. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए बॉबी को महज 4-5 करोड़ ही मिले थे. बॉबी लॉर्ड बॉबी बनने के बाद सबकी पहली पसंद बन चुके हैं.

एक फिल्म के लिए महज इतने करोड़ लेते हैं बॉबी देओल

बॉबी देओल ‘कंगूवा’ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार इस पैन इंडिया फिल्म के लिए भी उन्हें महज 5 करोड़ की फीस ही मिली है. ‘कंगूवा’ में विलेन का रोल निभा रहे बॉबी के लिए ये फीस कम मानी जा रही है. वहीं बात करें सनी देओल की फीस की, तो बॉबी देओल उनसे इस मामले में काफी पीछे हैं. दोनों की फीस के बीच 10-15 करोड़ का फर्क है.

सनी देओल और बॉबी देओल की फीस में करोड़ों का फासला

साल 2023 सनी देओल के लिए भी काफी लकी साबित हुआ. सनी देओल ‘गदर 2’ के साथ सिनेमाघरों में लौटे और ताबड़तोड़ कमाई कर उन्होंने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया. ‘गदर 2’ के लिए सनी देओल ने करीब 20 करोड़ की फीस चार्ज की थी. हालांकि इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट की मानें तो आमतौर पर सीन देओल एक फिल्म के लिए 5-6 करोड़ चार्ज करते हैं, लेकिन इसके साथ-साथ वो फिल्म के प्रॉफिट में शेयरिंग भी करते हैं. ‘गदर 2’ की शानदार सक्सेस के बाद सनी देओल ने अपनी फीस बढ़ा दी है. अब वो ‘बॉर्डर 2’ के साथ जल्द ही धमाका करेंगे. वहीं बॉबी देओल ‘कगूंवा’ को लेकर लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science