खबर फिली – 10-20 नहीं, भोजपुरी के इस गाने को मिले 100 करोड़ व्यूज, इस सिंगर ने धमाका ही कर दिया – #iNA @INA
रितेश पांडे भोजपुरी सिनेमा के एक मशहूर सिंगर हैं. उन्होंने ढेरों बेहतरीन गाने गाए हैं. उनके गाने को लोग काफी पसंद करते हैं. उनके सॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. अब उनके एक गाने ने नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है. वो रिकॉर्ड है यूट्यूब पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने का.
हम रितेश पांडे के जिस गाने की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘हैलो कौन’. इस गाने को रितेश पांडे के साथ-साथ स्नेह पांडे ने भी अपनी आवाज दी है. और दोनों की आवाज का ऐसा जादू चला कि इस गाने के वीडियो ने यूट्यूबर पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है.
समर सिंह ने रितेश पांडे को दी बधाई
ये एक रैप सॉन्ग है, जिसके लिरिक्स आशीष वर्मा ने लिखे हैं. उन्होंने ही म्यूजिक भी कंपोज किया है. भोजपुरी सिंगर समर ने इस रिकॉर्ड को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है और रितेश पांडे को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, “इस महा रिकॉर्ड के लिए मेरे भाई मेरी जान को बहुत बहुत बधाई.”
समर सिंह के साथ-साथ फैन्स भी इस रिकॉर्ड के लिए रितेश पांडे को बधाई दे रहे हैं. ये गाना आज का नहीं बल्कि पुराना है. ये गाना साल 2019 में रिलीज हुआ था. उस समय ये गाना काफी ज्यादा वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर हर तरफ इस गाने का क्रेज देखने को मिल रहा था. अब इस गाने ने व्यूज के मामले में रिकॉर्ड सेट कर दिया है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
रितेश पांडे का नया गाना
रितेश पांडे जल्द ही एक नया गाना लेकर आ रहे हैं. उनके इस नए गाना का नाम ‘दलान व चालान’ है. ये गाना 2 दिसंबर को रिलीज होने वाला है. रितेश पांडे और शिल्पी राज ने मिलकर इस गाने को आवाज दी है. निखिल निहाल ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं.
Source link