खबर फिली – 10-20 नहीं, 45 साल पहले आई थी GOLMAAL फिल्म, लोगों का हंसते-हंसते हुआ था बुरा हाल, अवॉर्ड्स से भर गई थी झोली – #iNA @INA

अजय देवगन की फिल्म फ्रेंचाइज गोलमाल सभी की चहेती है. इस फिल्म के 4 पार्ट आ चुके हैं और अब इस फिल्म के 5वें पार्ट की भी अनाउंसमेंट हो गई है. एक बार फिर से इस फिल्म के जरिए अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी का मजा फैंस ले पाएंगे. लेकिन आज शुरुआत पहली गोलमाल से करते हैं. बात उस दौर की जब ना तो अजय देवगन को कोई जानता था ना तो रोहित शेट्टी को. लेकिन गोलमाल फिल्म के बारे में सभी जानते थे. आखिर इस गोलमाल फिल्म का गोलमाल क्या है, आइये जानते हैं.

ऋषिकेश मुखर्जी का जादू

सिनेमा में ऋषिकेश मुखर्जी ने कई तरह की फिल्में बनाईं. लेकिन उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में जब कॉमेडी फिल्में बनानी शुरू की तो उसका अलग ही असर देखने को मिला. इसी में गोलमाल फिल्म का जिक्र भी आता है. फिल्म उस समय जब आई तब भी सुपरहिट रही और आलम तो ये है कि इसी टाइटल से जब अजय देवगन ने गोलमाल बनाई तो उसे भी फैंस की ओर से बहुत तारीफ मिली. फिल्म के 4 पार्ट हिट हो चुके हैं और अब इस फिल्म का 5वां पार्ट भी आने जा रहा है. अनाउंसमेंट हो गई है.

45 साल पहले की गोलमाल कैसी थी?

साल 1979 में ऋषिकेश मुखर्जी ने ये मास्टर क्लास फिल्म बनाई थी. फिल्म में हल्के-फुल्के अंदाज में दो अलग-अलग कैरेक्टर के लोगों के बीच में कॉन्फ्लिक्ट दिखाया गया था. ये कॉन्फ्लिक्ट सिर्फ दो कैरेक्टर के लोगों के बीच में ही नहीं था बल्कि 2 अलग-अलग जनरेशन के बीच का भी था. फिल्म में कुछ सीन्स बहुत गहराई लिए हुए भी थे. फिल्म का जलवा ऐसा था कि इसे बाद में तमिल, कन्नड़ और मलियालम जैसी भाषाओं में भी बनाया गया. साथ ही बाद के समय में आई मसाला और बोल बच्चन जैसी फिल्मों को इसी फिल्म से प्रेरित माना जाता है.

Golmaal Image

क्यों टाइमलेस है ये फिल्म?

इस फिल्म को सही मायने में टाइमलेस फिल्म कहा जाता है. उस समय भी जब ये फिल्म आई थी तो इसे अपने समय के आगे की फिल्म बताया गया था. इस फिल्म का कंटेंट ऐसा है जो आज से 200 साल पहले भी सार्थक था और आने वाले 500 सालों तक भी ये फिल्म उतनी ही सार्थक रहेगी.

शानदार कास्ट, लाजवाब राइटिंग

इस फिल्म को सिर्फ एक डायरेक्टर या एक एक्टर ने हिट नहीं किया था. फिल्म में कई सारी चीजें एकदम परफेक्ट थी. गुलजार साहब ने इस फिल्म के डायलॉग्स लिखे थे और लिरिक्स लिखने की भी जिम्मेदारी निभाई थी. इस फिल्म का गाना आने वाला पल आज भी खूब सुना जाता है और अपनी अलग पहचान रखता है. किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने इस फिल्म के गाने गाए थे.

फिल्म की कास्ट भी अव्वल थी. महान थिएटर आर्टिस्ट उत्पल दत्त ने इस फिल्म को सुपरहिट कराने में अहम रोल अदा किया. वहीं अमोल पालेकर भी हमेशा की तरह असाधारण थे. दोनों की जोड़ी ने फिल्म में जान फूंक दी थी. इसके अलावा एक्ट्रेस दीना पाठक की कॉमिक टाइमिंग भी कमाल की थी. सच तो ये है कि आज चाहें जितनी गोलमाल बन जाएं, लोग 1-2 बार देख कर भुला देंगे, लेकिन 45 साल पहले आई ऋषिकेश मुखर्जी की गोलमाल के झोल को फैंस इतनी आसानी से तो नहीं भुना सकते.

झोली में आए थे कई सारे अवॉर्ड्स

फिल्म ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. सबसे बड़ा सम्मान तो इस फिल्म के लिए ये था कि इसकी रिलीज के बाद से इसे 5 अलग-अलग भाषाओं में बनाया गया. वहीं 27वें फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में इस फिल्म ने 3 अवॉर्ड अपने नाम किए. कुल 8 अलग-अलग श्रेणियों में ये फिल्म नॉमिनेट हुई थी. फिल्म के लिए अमोल पालेकर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. वहीं दूसरी तरफ उत्पल दत्त को बेस्ट कॉमेडियन के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था. वहीं दूसरी तरफ आने वाले पल गाना लिखने के लिए गुलजार साहब को भी फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News
Translate »