खबर फिली – 2024 के 7 सबसे महंगे साउथ एक्टर्स, किसी ने 300, तो किसी ने वसूली 200 करोड़ फीस! – #iNA @INA

साल 2024 की शुरुआत से ही साउथ और बॉलीवुड ने मिलकर खूब भौकाल काटा. कभी साउथ इंडस्ट्री बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार लेती, तो कभी बॉलीवुड वाले. टॉप पर आने की इस जंग में अबतक दोनों इंडस्ट्रीज बराबर रही हैं. दोनों ही इंडस्ट्रीज ने अच्छी-अच्छी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. जिनमें से कुछ फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा छापे, तो कुछ मेगा बजट फिल्में बुरी तरह पिट गईं. लेकिन इस साल की वो 7 साउथ फिल्में कौन सी हैं, जिनके लिए लीड एक्टर्स ने तगड़ी फीस वसूली है. जानिए.

इस लिस्ट में अल्लू अर्जुन का नाम टॉप पर है. उन्होंने सिर्फ साउथ ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार्स शाहरुख-सलमान खान को भी पछाड़ दिया है. वहीं लिस्ट में थलपति विजय, प्रभास और महेश बाबू समेत कई एक्टर्स शामिल हैं.

2024 के 7 सबसे महंगे साउथ एक्टर्स

  • अल्लू अर्जुन: ‘पुष्पा 2’ साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म है, जिसे लेकर साल की शुरुआत से ही तगड़ा बज बना हुआ है. अल्लू अर्जुन की फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. सुकुमार फिलहाल फिल्म का काम पूरा करने में लगे हुए हैं. ‘पुष्पा 2’ का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. हाल ही आई एक रिपोर्ट से पता लगा था कि इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन 300 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं. इसी के साथ हाइएस्ट पेड इंडियन एक्टर भी बन गए हैं.
  • थलपति विजय: इस वक्त उनकी आखिरी फिल्म ‘थलपति 69’ पर काम चल रहा है. पर उससे पहले जो पिक्चर आई है, उसका नाम- ग ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT)है. 5 सितंबर को फिल्म आई थी, जिसमें थलपति विजय डबल रोल में दिखाई दिए थे. यह पिक्चर 400 करोड़ के बजट से तैयार की गई थी. ऐसा कहा जाता है कि थलपति विजय ने गोट के लिए 200 करोड़ रुपये फीस ली थी.
  • कमल हासन: ‘इंडियन 2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर थी. पर फिल्म रिलीज होते ही फ्लॉप हो गई. बजट तो दूर की बात है, एक-एक पैसे को तरस गई. इतना बुरा हाल हुआ कि ओटीटी पर फिल्म को रिलीज करने पर भी सवाल उठने लगे. 12 जुलाई, 2024 को आई इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल हासन ने फिल्म के लिए 150 करोड़ वसूले हैं.
  • रजनीकांत: 10 अक्टूबर को रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लेकर तगड़ा बज बना हुआ था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी पैसे छापे. 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के लिए रजनीकांत ने 125 करोड़ रुपये फीस ली थी.
  • प्रभास: सुपरस्टार के खाते में कई बड़ी फिल्में हैं. प्रभास की इस साल एक फिल्म आई है, नाम है- कल्कि 2898 एडी. उनकी पिक्चर साल 2024 की पहली 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म है. इस फिल्म का बजट भी 600 करोड़ रुपये था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास को पिक्चर के लिए 80 करोड़ रुपये फीस मिली थी.
  • महेश बाबू: इस वक्त एस.एस राजामौली के साथ 1000 करोड़ी फिल्म पर काम कर रहे हैं. हालांकि, उनकी साल की शुरुआत में एक पिक्चर आई थी ‘गुंटूर कारम’. इस फिल्म ने कमाई की, पर जितनी उम्मीद थी उतना बिजनेस नहीं कर पाई. 200 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई फिल्म के लिए महेश बाबू ने 78 करोड़ रुपये वसूले थे.
  • जूनियर एनटीआर: RRR के बाद जूनियर एनटीआर ने ‘देवरा’ से वापसी की. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. दरअसल जूनियर एनटीआर साउथ के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. उनकी इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये था. वहीं उन्हें 60 करोड़ रुपये फीस मिली थी. दरअसल कई स्टार्स प्रॉफिट शेयरिंग पर भी काम करते हैं. वहीं साउथ एक्टर्स की यह फीस मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताई गई है. किसी भी एक्टर ने खुद कुछ कंफर्म नहीं किया है.

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News