खबर फिली – 2025 के वो 5 विलन, जिनके आगे सलमान खान-सनी देओल की ‘हीरोगिरी’ भी हो जाएगी फेल! – #iNA @INA

साल 2024 को खत्म होने में बस एक महीने का वक्त बचा है. कई बड़ी फिल्में दिसंबर में आने वाली हैं. पर फैन्स अगले साल के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इसकी वजह हैं वो फिल्में, जिन पर फिलहाल काम चल रहा है. कई मेगा बजट फिल्में साल 2025 में आने वाली हैं. फिल्मों में जितना हीरो धमाल मचाते दिखेंगे, उतनी ही मुश्किलें विलन बढ़ाने वाले हैं. 2025 में दिखने वाले वो 5 विलन, जो बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर देंगे.

यूं तो इस साल भी कई विलन आए, जिन्होंने अपनी खलनायकी से फैन्स को इम्प्रेस किया. पर इंतजार अगले साल है. इस लिस्ट में जूनियर एनटीआर, संजय दत्त और सत्यराज समेत कई नाम शामिल हैं.

2025 के 5 विलन, जो तोड़ेंगे रिकॉर्ड्स!

  • सत्यराज: ‘टाइगर 3’ और कुछ फिल्मों में कैमियो करने के बाद सलमान खान वापसी कर रहे हैं. यह कमबैक धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि वो सिकंदर बन रहे हैं. अगर फिल्म में सलमान खान हीरो हैं, तो विलेन का जबरदस्त होना जरूरी है. इस फिल्म में बाहुबली वाले कटप्पा की एंट्री करवाई गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि सत्यराज फिल्म में विलन बनने वाले हैं, जो सलमान खान की मुश्किलें बढ़ाएंगे. देखना होगा कि जितना जादू कटप्पा बनकर चलाया था, फिर से वही कारनामा कर पाएंगे. फिल्म ईद पर रिलीज होगी.
  • अभिमन्यु सिंह: अगले साल सनी देओल की फिल्म आने वाली है. हालांकि, अपनी ही दूसरी फिल्म के लिए इसकी रिलीज को आगे बढ़ाया गया है. आमिर खान की लाहौर 1947 में जहां सनी देओल हीरो हैं, तो टक्कर देने अभिमन्यु सिंह आ रहे हैं. वो पहले भी कई फिल्मों में विलन बनकर हीरो की बैंड बजा चुके हैं. अब सनी देओल के सामने खतरा पैदा करते दिखेंगे.
  • बॉबी देओल: इस समय विलन्स की बात हो और उसमें बॉबी देओल का नाम न लिया जाए, तो गलत होगा. बेशक ‘कंगूवा’ ने उनका काम खराब कर दिया हो, पर उनके खाते में इस समय कई बड़ी फिल्में हैं. जिनमें वो विलेन बनने वाले हैं. YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल स्पाई फिल्म ‘अल्फा’ साल 2025 में आएगी. आलिया भट्ट और शरवरी वाघ के सामने बॉबी देओल का खतरा होगा. फिल्म में वो विलेन बन रहे हैं. वहीं थलपति विजय की आखिरी फिल्म ‘थलपति 69’ में भी वो दमदार रोल में दिखेंगे. इसके अलावा ‘हरिहर वीरमल्लु’ भी अगले साल ही आएगी. कुल मिलाकर उनकी 3 फिल्में अगले साल आने वाली है.
  • जूनियर एनटीआर: यह साल 2025 के सबसे खतरनाक विलन होने वाले हैं. YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर की एंट्री हुई है, जिनका ऋतिक रोशन से सामना होगा. जूनियर एनटीआर इस वक्त तगड़ी डिमांड में हैं. ऐसा हो सकता है कि उन्हें इस फिल्म के बाद पूरी YRF स्पाई यूनिवर्स का विलन बना दिया जाए. जिनके साथ सभी सुपरस्टार्स का क्रॉसओवर देखने को मिलेगा. यह साल 2025 की बड़ी फिल्मों में से एक है.
  • संजय दत्त: अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग काफी वक्त पहले ही शुरू हो चुकी है. पहले पार्ट में संजय दत्त ने ही विलन का रोल निभाया था. इस बार भी वो फिल्म में हैं, जिनका रोल पहले पार्ट से भी दमदार होने वाला है. यूं तो बीते दिनों एक रिपोर्ट में कहा गया था कि उनकी जगह रवि किशन विलन बनेंगे. उनका इससे अलग और बड़ा रोल होगा. पर इस बात में कितनी सच्चाई है, कुछ पता नहीं. फिलहाल संजय दत्त ही विलन हैं.

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News