खबर फिली – 25 साल पहले लज्जा शंकर पांडे बन मचा दिया था कोहराम, आज YRF की दो बड़ी फिल्मों का हिस्सा है ये एक्टर – #iNA @INA

Ashutosh Rana Birthday: फिल्में हमेशा किन्हीं खास वजहों से पहचानी जाती हैं. कुछ फिल्मों को उनकी पटकथा अमर कर देती हैं तो कुछ फिल्मों को उनके किरदार. आज से 25 साल पहले एक फिल्म आई थी. इस फिल्म का नाम था संघर्ष. अक्षय कुमार इस दौरान बॉलीवुड में अपने पांव जमा रहे थे. फिल्म में अक्षय का लीड रोल था तो वहीं उनके अपोजिट थीं प्रीति जिंटा. जबकी इस फिल्म में लीड रोल्स से ज्यादा महफिल तो नेगेटिव रोल ने लूट ली थी.

आशुतोष राणा ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें करियर में नेगेटिव रोल्स के लिए जाना जाता है. 25 साल पहले आई इस फिल्म में जो रोल आशुतोष राणा ने प्ले किया वैसा रोल शायद ही किसी ने कभी प्ले किया होगा. इस रोल का खौफ ऐसा कि कोई शख्स मुंह से ये नाम भी नहीं लेता था. वो नाम था लज्जा शंकर पांडे.

सीरियल किलर का था रोल

लज्जा शंकर की बात करें तो वो एक सीरियल किलर था जो छोटे बच्चों की बली चढ़ाता था. उसे लगता था कि ऐसा करने से भगवान खुश होंगे और वो अमर हो जाएगा. इस क्रम में वे कई सारे बच्चों को उठाता है और उन्हें अपना शिकार बनाता है. फिल्म जब आई थी उस समय ये दृश्य देख लोगों की रोंगटे खड़े हो जाते थे.

Lajja Shankar Character

अब YRF की 2 बड़ी फिल्में झोली में

जब बात अभिनय की आती है तो आशुतोष राणा जैसा गुणी एक्टर मिलना बहुत मुश्किल है. उन्होंने अपने करियर में कई सारे वर्सेटाइल रोल्स प्ले किए. यहां तक कि उन्हें लीड रोल प्ले करने का भी मौका मिला. लेकिन एक्टर के पास अभी भी एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट है. शाहरुख खान की फिल्म पठान में वे कोलोनियल सुनील लुथरा के रोल में नजर आए थे. अब वे अपनी आने वाली 2 फिल्मों में भी इसी किरदार में दिखेंगे. वे ऋतिक रोशन की वॉर 2 और YRF यूनिवर्स की फिल्म अल्फा में भी इसी रोल में दिखाई देंगे. अब देखने वाली बात होगी कि इन दोनों फिल्मों में उनका रोल कैसा होता है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News