खबर फिली – 27 साल पहले जिस फिल्म में दबे-कुचले लोगों के मसीहा बने सनी देओल, उसकी पहली पसंद था ये एक्टर – #iNA @INA

अक्सर बॉलीवुड में देखा गया है कि किसी एक एक्टर की न किसी दूसरे एक्टर के लिए लकी साबित होती है. बड़े-बड़े सितारे अक्सर फिल्मों को ये सोचकर ठोकर मार देते हैं कि ये क्या ही चलेगी? वहीं कुछ एक्टर्स उन्हें करने के लिए न केवल हामी भरते हैं, बल्कि वो अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए उस फिल्म को ब्लॉकबस्टर भी बनाते हैं. ऐसी ही एक ठुकराई हुई फिल्म सनी देओल (Sunny Deol) की झोली में भी आ गिरी थी, जिसने उनकी किस्मत को चमका दिया था.

90 के दशक में सनी देओल की एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई थीं. इन फिल्मों ने सनी देओल को बॉक्स ऑफिस का किंग भी बना दिया था. इतना ही नहीं सनी की फिल्में जैसे ही रिलीज हुआ करती थीं, बच्चों-बच्चों की जुबान पर उनके बोले गए डायलॉग्स हुआ करते थे. बड़ों से लेकर बच्चे तक सनी देओल के डायलॉग्स को रट लिया करते थे. 17 साल पहले उनकी एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट के मुकाबले 4 गुना से ज्यादा की कमाई कर डाली थी. हालांकि इस फिल्म के लिए वो पहली पसंद नहीं थे.

मिथुन चक्रवर्ती ने ठुकरा दिया था ऑफर

ये फिल्म को और नहीं, बल्कि ‘जिद्दी’ थी. साल 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म के लिए मेकर्स ने पहले मिथुन चक्रवर्ती को ऑफर दिया था और लीड एक्ट्रेस के लिए ममता कुलकर्णी को. लेकिन मिथुन और ममता दोनों ने ही ‘जिद्दी’ करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद ये फिल्म सनी देओल और रवीना टंडन की झोली में जा गिरी.

साउथ में बना सनी की फिल्म का रीमेक

‘जिद्दी’ को बनाने के लिए मेकर्स 7.5 करोड़ का खर्चा किया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 32 करोड़ की कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था. 27 साल पहले ये रिकॉर्ड काफी बड़ा था. फिल्म में सनी दबे-कुचले लोग, कमजोर और बेबस लोगों की मदद करते हुए नजर आए थे. इस फिल्म के ब्सॉकबस्टर होते ही साउथ मेकर्स ने भी इससे इंस्पायर्ड फिल्में बना डालीं. सनी की इस फिल्म का तमिल और बांग्ला में रीमेक बना था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News