खबर फिली – 28 साल पहले आई आमिर खान की वो फिल्म, जिसके किसिंग सीन की शूटिंग 72 घंटे तक चली थी – #iNA @INA

28 Years of Raja Hindustani: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने करियर में कई सारी फिल्मों में काम किया. वे करियर की शुरुआत से ही एक चॉकलेटी एक्टर के तौर पर जाने जाते थे. रोमांटिक रोल्स करते थे. शुरुआती दौर में उनकी कई सारी रोमांटिक फिल्में काफी चलीं. इसमें राजा हिंदुस्तानी फिल्म का नाम भी शामिल है. इस फिल्म में एक्टर के अपोजिट करिश्मा कपूर नजर आई थीं. करिश्मा के साथ आमिर की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. आज भी लोग इस फिल्म के गानों को पसंद करते हैं और सुनते हैं. फिल्म 15 नवंबर 1996 को रिलीज हुई थी और अपनी रिलीज के 28 साल पूरे करने जा रही है. ऐसे में आइये जानते हैं कि इस फिल्म से जुड़ा वो किसिंग सीन जिसे करने में 1-2 घंटे नहीं बल्कि पूरे 3 दिन लग गए थे.

3 दिन तक चला किसिंग सीन

हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने भी फिल्म से जुड़ी यादें शेयर कीं. उन्होंने बताया कि फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर के किसिंग सीन की शूटिंग के दौरान सेट पर माहौल कैसा रहता था. डायरेक्टर ने बताया- करिश्मा सेट में बहुत अच्छी थी. वो काफी एक्साइटेड भी थी. मैं उसे देखकर ये महसूस कर पा रहा था. वो बहुत सिंसियर भी थी. वो बात अलग थी कि इससे पहले उसने कभी कोई किंसिंग सीन नहीं किया था. मैंने उसे बताया कि उसे क्या पहना होगा और कैसा बैकग्राउंड होगा. किस तरह से उसे एडजस्ट करना होगा. लेकिन करिश्मा ने कहा कि उसे ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है.

Aamir Khan Bollywood Actor Acting

फिल्म ने बजट से 15 गुना ज्यादा कमाए

डायरेक्टर ने कहा कि इसके बाद उन्होंने करिश्मा कपूर की मां बबीता को बुलाया जो सेट पर करिश्मा का ये सीन देखने के लिए आई थीं. चूंकि करिश्मा उस समय यंग थीं इसलिए अगर किसिंग सीन के दौरान कोई असहजता होती तो बबीता इस बात का खासतौर पर ख्याल रखतीं. लोलो की इमेज भी काफी अच्छी थी. वो बहुत शोर-शराबा करने वाली लड़की नहीं थी. 3 दिन तक किसिंग सीन की शूटिंग चली थी और इन तीनों दिन शूटिंग सेट पर करिश्मा की मां और बॉलीवुड एक्ट्रेस बबीता मौजूद थीं. फिल्म की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका बजट 5.5 करोड़ रुपये का था और ये फिल्म 75 करोड़ से ज्यादा कमाई करने में सफल रही थी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News