खबर फिली – 28 साल पुरानी वो फिल्म जिसमें पहली बार सौतेली मां संग दिखे थे सलमान खान – #iNA @INA

बॉलीवुड के भाईजान सलमान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी को लेकर सुर्खियों में हैं. सलमान पर भले ही जान का खतरा हो लेकिन उन्होंने अपना काम नहीं छोड़ा. उन्होंने फिल्म सेट पर वापसी कर ली है जो भाईजान के फैन्स के लिए एक राहत की खबर है. भाईजान को बॉलीवुड में नए लोगों को मौका देने के लिए जाना जाता है. उनकी कई ऐसी फिल्में हैं जिनके बारे में लोग काफी कम जानते हैं और जो आज के दौर की कल्ट क्लासिक हैं. एक ऐसी ही फिल्म साल 1996 में आई थी जिससे सिनेमा के जादूगर संजय लीला भंसाली ने अपने निर्देशन के करियर की शुरुआत की थी. ये किस्सा है उस फिल्म का जिसमें सलमान ने अपनी स्टेप मॉम के साथ काम पहली बार स्क्रीन शेयर किया था.

फिल्म ‘ खामोशी: द म्यूजिकल’ साल 1996 में रिलीज हुई थी जिसे आज 28 साल हो गए हैं. बाहों के दरमियां’ और ‘आज मैं ऊपर…आसमां नीचे’ जैसे सुपरहिट गाने आज भी हिट हैं. ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ में सलमान और मनीषा कोईराला लीड रोल में थे. इस फिल्म के कई किस्से हैं जिनसे लोग आज भी अंजान हैं. ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ से ही संजय लीला भंसाली ने फिल्म मेकिंग की शुरुआत की थी. इस फिल्म में सलमान की स्टेप मॉम और सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलेन ने भी एक खास किरदार निभाया था. कमाल की बात ये है कि सलमान ने इस फिल्म के लिए खुद हेलेन को अप्रोच किया था.

सलमान-हेलेन की पहली फिल्म

सलमान और हेलेन ने एक साथ लगभग 4 फिल्मों में काम किया है जिसमें हम दिल दे चुके सनम, मारीगोल्ड, खामोशी: द म्यूजिकल और दिल ने जिसे अपना कहा शामिल है. इनमें से खामोशी में सलमान और हेलेन ने एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर किया था. इस फिल्म में हेलन सलमान खान के कहने पर ही काम करने को तैयार हुई थीं. फिल्म में उन्होंने मनीषा की दादी मारिया का किरदार निभाया था जिनसे ही मनीषा के किरदार एनी को गाने की प्रेरणा मिलती है.

फिल्म को पूरे हुए 28 साल

9 अगस्त 1996 को रिलीज हुई फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ को आए अब 28 साल हो चुके हैं. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रोडक्शन भी उन्होंने ही संभाला था. फिल्म में बबलू चक्रवर्ती, रेमो फरनाडिस और जतिन-ललित ने म्यूजिक दिया था. फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ में नाना पाटेकर, सीमा बिस्वास, मनीषा कोईराला, सलमान खान, हेलन, हिमानी शिवपुरी और रघुबीर यादव अहम रोल में नजर आए थे.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science