खबर फिली – 30 साल बाद भी बॉबी देओल एक फिल्म के लिए लेते हैं जितनी फीस, कपिल शर्मा 9 घंटे में ही छाप लेते हैं उतने पैसे – #iNA @INA

Kapil Sharma एक ऐसे कॉमेडियन हैं, जिन्होंने टीवी पर जैसा नाम कमाया, शायद ही किसी और ने कमाया होगा. उन्हें जिनती शोहरत मिली, शायद ही किसी और कॉमेडियन को मिली होगी. हालांकि अब वो टीवी छोड़ चुके हैं. उनका शो अब टीवी पर नहीं आता, लेकिन उनकी पूरी कमाई टीवी की ही है.

इस वक्त उनका शो नेटफ्लिक्स पर आता है. इसका दूसरा सीजन फिलहाल चल रहा है. तीसरा सीजन अनाउंस भी हो चुका है. यहां उनका शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नाम से स्ट्रीम होता है. इसके लिए उनकी फीस 5 करोड़ के आसपास बताई जाती है.

5 करोड़ करते हैं चार्ज

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा हर एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ लेते हैं. हालांकि ये एक दिन के लिए भी कहा जा सकता है. काहे कि एक दिन में ही कपिल ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का एक एपिसोड शूट करते हैं. पहले उनके शो के एक दिन में दो एपिसोड भी शूट होते थे. लेकिन इसके लिए टीम दो शिफ्ट में काम करती थी. एक शिफ्ट 8 से 9 घंटे की होती है. यानी ये भी कहा जा सकता है कि कपिल शर्मा एक शिफ्ट के लिए 5 करोड़ चार्ज करते हैं.

बॉबी देओल के बराबर फीस

ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि कई बड़े-बड़े एक्टर्स पूरी एक फिल्म के लिए इतने पैसे नहीं लेते. उनको तो फिल्म के लिए कई दिनों तक शूटिंग भी करनी पड़ती है. बॉबी देओल को ही ले लीजिए. ‘कंगुवा’ के लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपए लिए हैं. ‘थलपति69’ के लिए भी उनकी फीस इतनी ही बताई जा रही है, जबकि उन्हें इंडस्ट्री में काम करते हुए 30 साल हो गए हैं.

एक सीजन से 75 करोड़ कमाई

बहरहाल, कपिल शर्मा का जलवा कायम है. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के पहले सीजन में 13 एपिसोड थे. यानी उन्होंने एक सीजन के लिए ही 75 करोड़ झटक लिए होंगे. शो का दूसरा सीजन अभी चल रहा है. इसके पांच एपिसोड आ चुके हैं. अभी और एपिसोड आने हैं. तीसरा सीजन भी पाइपलाइन में है.

फिलहाल कपिल शर्मा की नेटवर्थ 300 करोड़ के आसपास बताई जाती है. वो पहली बार 2007 में चर्चा में आए थे. उन्होंने इस समय ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ का सीजन 3 जीता था. इसके बाद 2013 में उन्होंने टीवी पर अपना शो शुरू किया. दस साल तक ये टीवी पर चला. अब इसे OTT पर शिफ्ट कर दिया गया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News