खबर फिली – 40 दिनों में आ रही 4 बड़ी फिल्में, पलट जाएगा बॉक्स ऑफिस का गेम, ये वाली तो ला देगी भूकंप – #iNA @INA

सिनेमा लवर्स के लिए साल 2024 के आखिरी दो महीने बेहद ही शानदार होने वाले हैं. एक नवंबर को अजय देवगन की मल्टी स्टारर एक्शन थ्रिलर सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया 3 बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी हैं. दोनों ही फिल्में बंपर बिज़नेस भी कर रही हैं. सिंघम अगेन ने दो दिनों में 85 करोड़ तो भूल भुलैया ने 72 करोड़ रुपये से ज्यादा छाप लिए हैं.

पर यकीन मानिए ये तो बस ट्रेलर है. आने वाले करीब दो महीने के अंदर चार ऐसी बड़ी फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं, जो बॉक्स ऑफिस का इतिहास बदलने का माद्दा रखती हैं. इन चारों फिल्मों में एक बात कॉमन है. और वो ये है कि सभी में आपको ज़ोरदार एक्शन देखने को मिलेगा. पर सारी ही फिल्में एक दूसरे से अलग हैं. कोई फिल्म ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बन है तो कोई फिक्शन ड्रामा है. पर एक बात जो हर फिल्म पर सटीक बैठती है वो ये है कि इन तमाम फिल्मों का इंतज़ार दर्शकों को काफी वक्त से है.

कंगुवा

साउथ की एक फिल्म जिसका इंतज़ार हिंदी के दर्शकों को भी है वो है कंगुवा. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार सूर्या डबल रोल में दिखाई देने वाले हैं. इसमें बॉलीवुड ऑडियंस को लुभाने के लिए बॉबी देओल को भी लिया गया है. बॉबी ने इसमें विलेन का रोल निभाया है. फिल्म 14 नवंबर को आ रही है.

पुष्पा 2

इस साल अगर किसी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतज़ार हो रहा है तो वो है अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2. पहली पुष्पा ने चंदन की लकड़ियों की कालाबाज़ारी से जो एंपायर खड़ा किया अब उसे विस्तार देने का टाइम है. अल्लू अर्जुन को पुष्पा के लिए नेशनल अवॉर्ड तक मिल गया है. ऐसे में ये फिल्म मोस्ट अवेटेड की लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज़ है. सुकुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है.

छावा

दिसंबर में विकी कौशल की ऐतिहासिक बैक्ग्राउंड पर बनी फिल्म छावा भी आएगी. इसे 6 दिसंबर को रिलीज़ करने का प्लान है. फिल्म छत्रपति शिवाजी के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बेस्ड है. फिल्म के लिए विकी कौशल ने काफी तैयारी भी की है. इसके टीज़र को खूब पसंद किया गया है.

बेबी जॉन

वरुण धवन पहली बार इंटेंस एक्शन थ्रिलर में दिखने वाले हैं. क्योंकि बेबी जॉन से जवान बनाने वाले एटली का नाम जुड़ा हुआ है, ऐसे में इस फिल्म को लेकर बज और भी बढ़ जाता है. वरुण की ये फिल्म 25 दिसंबर को बड़े पर्दे आ रही है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science