खबर फिली – 5000 गवाएं हैं 500 करोड़ कमाएगा- जब अजमेर शरीफ में गुम हो गए थे शाहरुख खान के पैसे, तब फकीर ने की थी ये भविष्यवाणी – #iNA @INA

Shah Rukh Khan आज हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. उनका फिल्मी दुनिया का बादशाह बनने तक का सफर, हर किसी को मोटिवेट करता है. अक्सर शाहरुख खान की निजी जिंदगी को लेकर चर्चा होती रहती है. शाहरुख का दिल्ली से मुंबई तक आना, उनके माता-पिता और उनकी गौरी संग लव स्टोरी, फैन्स इन बातों के बारे में जानना काफी पसंद करते हैं. शाहरुख पहले कभी किसी भविष्यवाणी जैसी बातों पर यकीन नहीं करते थे, लेकिन अब शायद उन्हें थोड़ा-बहुत यकीन होने लगा है.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वायरल क्लिप काफी पुरानी है. शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण भी इस वीडियो में नजर आ रही हैं. शो के होस्ट सुपरस्टर से कहते हैं कि, कुछ साल पहले आप दरगाह गए थे और आपकी जेब से कुछ पैसे चोरी हो गए थे. किसी फकीर ने कहा था कि आज तू देख रहा है कुछ पैसों का, लेकिन तेरे पास बहुत सारे पैसे आने वाले हैं.

अजमेर शरीफ में खो थे 5 हजार रुपये

शाहरुख इस बात को सुनकर मुस्कुराते हैं और पूरा किस्सा बताते हैं, “मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं थी…उनके लिए दुआ करने के लिए मैं उनके साथ अजमेर शरीफ गया था, तो हम चादर चढ़ाते हैं मन्नत मांगने के लिए…हम चादर को ऐसे लेकर जा रहे थे, तो मम्मी ने पैसे मेरे पास रखवाए थे संभालकर रखने के लिए, 5 हजार रुपये थे तो वो मेरे गुम गए. मैं ढूंढने को आया तो एक फकीर बैठे हुए थे वहां पर. उन्होंने एकदम मुझसे कहा कि कुछ गुम गया है क्या. तो मैंने कहा जी. उन्होंने कहा 5 हजार गुमे हैं क्या?”

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

5000 गवाएं हैं 500 करोड़ कमाएगा

शाहरुख ने आगे बताया, “मुझे लगा इन्हें कैसे मालूम..उन्होंने कहा यहां आया है दर से खाली हाथ नहीं जाएगा. 5000 गवाएं हैं 500 करोड़ कमाएगा. मुझे कभी-कभी इस तरह की बातों पर यकीन नहीं होता. हम सब पढ़े-लिखें सोचते हैं ऐसा होता नहीं होगा. लेकिन ये मेरे साथ हुआ है.” अब ये तो सभी जानते हैं कि शाहरुख आज किस मुकाम पर हैं. वो भारत के अमीर सितारों की लिस्ट में शामिल हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News