खबर फिली – 8 फिल्में, 7 फ्लॉप, वो साल जिसे Ajay Devgn कभी नहीं याद रखना चाहेंगे, नाना पाटेकर ने बचाई थी लाज – #iNA @INA

Ajay Devgn Bollywood Career: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन इंडस्ट्री में 3 दशक से ज्यादा समय से हैं. एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. हर साल उनकी फिल्में आती हैं और फैंस उसी के तो इंतजार में रहते हैं. एक आम आदमी के किरदार में आप अजय देवगन को कई फिल्मों में देख सकते हैं. उनकी फिल्म दृश्यम इस बात का प्रमाण है. लेकिन एक्टर ने जब खाकी वर्दी पहनी तो उनका एक अलग ही रुतबा नजर आया. मतलब माहौल बन गया. चाहें गंगाजल ले लीजिए या फिर सिंघम. अजय देवगन को करियर में हाइप ही इन फिल्मों से मिली. अब वे 2024 में फिर से सिंघम का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. 2024 में उनकी और फिल्में भी आई हैं जो चली हैं. लेकिन हर एक साल एक जैसा नहीं होता है. एक साल ऐसा भी था जब अजय की 8 फिल्में आईं और 7 फ्लॉप हुईं.

Ajay Devgan 2005 Movies List: 2005 में ऐसा रहा था रिकॉर्ड

अजय देवनग भी अक्षय कुमार की तरह ही खिलाड़ी आदमी हैं. बॉक्स ऑफिस के. वे भी खुद को आजमाते हैं और हर साल फिल्मों का गुल्दस्ता लेकर आ जाते हैं. साल 2024 में भी वे फैंस के लिए 5 फिल्में लाए हैं. 3 तो आ भी गई है. सिंघम आ रही और अगली फिल्म की घोषणा भी हो गई है. लेकिन हर बार ये पैतरा काम नहीं आता. साल 2005 में अजय देवगन की 8 फिल्में आई थीं. लेकिन इसमें सिर्फ 1 हिट रही और बाकी सभी फ्लॉप. जो फिल्म हिट रही थी वो थी अपहरण. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ नाना पाटेकर भी अहम रोल में थे. लेकिन इसके अलावा अजय की एक फिल्म एवरज रही थी और 6 बुरी तरह से फ्लॉप थीं.

ये भी पढ़ें- श्रद्धा कपूर या अजय देवगन, ऑस्ट्रेलिया में कौन मारेगा बाजी, क्या Stree 2 को पिछाड़ पाएगी Singham Again?

Singham Again Box Office Prediction: कितना कमाएगी सिंघम अगेन?

सिंघम अगेन की बात करें तो इस फिल्म से तो उम्मीद लगाई जा सकती है. फिल्म फेस्टिव मोड में रिलीज हो रही है. साथ ही ये फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी कमाई करने का वादा भी कर रही है. फिल्म मल्टीस्टारर है. इसमें अजय देवगन ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह भी नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में सलमान खान का भी केमियो है. पहले ये बात कन्फर्म नहीं थी. जब हुई तो लोगों की एक्साइटमेंट दुगनी हो गई है. अब देखने वाली बात होगी कि भाईजान के कैमियो से इस फिल्म पर क्या फर्क पड़ता है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News