खबर फिली – Aamir Khan की आने वाली ये 6 फिल्में, उनको कमबैक का किंग बना देंगी! – #iNA @INA

आमिर खान की पिछली दो बड़ी फिल्में फ्लॉप रहीं. ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ अच्छी ओपनिंग के बावजूद अपना बजट नहीं निकाल पाई. इसके बाद आई ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी बुरी तरह पिट गई. अब वो अपना कमबैक प्लान कर रहे हैं.

आमिर के पास इस वक्त कई फिल्में हैं. ये फिल्में उन्हें कमबैक का किंग बना सकती हैं. आइए जरा उनकी आने वाली मूवीज पर एक नजर डाल लेते हैं.

1. लाहौर 1947

‘लाहौर 1947’ सनी देओल की फिल्म है. इसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं. आमिर खान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. उनका इस फिल्म में कैमियो भी होने वाला है. उनका रोल फिल्म में कैसा होगा, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. फिल्म में सनी देओल के अलावा शबाना आज़मी, प्रीति ज़िंटा, अभिमन्यु सिंह और करण देओल भी अहम भूमिकाओं में होंगे.

2. कुली

आमिर खान ‘कुली’ में कैमियो करने वाले हैं. ये उनका साउथ में डेब्यू होगा. ये लोकेश कनगराज की फिल्म है. इसे वो बड़े स्केल पर बना रहे हैं. रजनीकान्त फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं. उनके साथ पहली बार आमिर स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म में उनका एक मासी सीक्वेंस होगा. इसे फिल्म के 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले शूटिंग शेड्यूल के दौरान फिल्माया जाएगा. इसमें रजनीकान्त और आमिर खान के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेन्द्र और सत्यराज अहम रोल करेंगे.

3. हैप्पी पटेल

मशहूर कॉमेडियन वीर दास इस फिल्म को बना रहे हैं. उन्होंने ही इस फिल्म को लिखा भी है. आमिर इसे प्रोड्यूस करेंगे. साथ ही वो इसमें कैमियो भी करते नजर आएंगे. फिल्म में वो डॉन बन सकते हैं. ‘हैप्पी पटेल’ में इमरान खान का भी कैमियो होने की बात कही जा रही है. ये एक पॉलिटिकल सटायर मूवी हो सकती है.

4. सितारे जमीन पर

आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बड़ी फ्लॉप रही है. ये हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्ब’ का रीमेक थी. इसके बावजूद आमिर एक और रीमेक कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम ‘सितारे जमीन पर’ है. ये 2018 में आई स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ का रीमेक होगी. ये एक बास्केटबॉल कोच की कहानी है, जो मेंटली चैलेंज बच्चों को ट्रेंड करता है. ये फिल्म मार्च 2025 में आने की संभावना है.

5. जोया अख्तर के साथ फिल्म

आमिर खान को जोया अख्तर ने एक फिल्म की कहानी सुनाई है. उन्हें ये पसंद भी आई है. उन्होंने जोया से स्क्रिप्ट डेवलप करने को कहा है. वो नहीं चाहते हैं कि फिल्म में कोई कसर छूट जाए. इसलिए जब तक वो पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो जाते, फिल्म के लिए फाइनल हामी नहीं भरेंगे. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है, ये फिल्म ऑलमोस्ट डन ही है.

6. चार दिन की चांदनी

आमिर खान के साथ राजकुमार संतोषी पहले भी ‘अंदाज अपना अपना’ बना चुके हैं. उनके साथ ‘लाहौर 1947’ भी वो बना ही रहे हैं. अब वो ‘चार दिन की चांदनी’ भी प्लान कर रहे हैं. ये एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है. राजकुमार संतोषी का मानना है ये फिल्म आमिर के कलेवर की है, जनता इसे पसंद भी करेगी.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science