खबर फिली – Aamir Khan: सलमान-शाहरुख खान पर भारी पड़ेंगी आमिर खान की ये 5 फिल्में! रिलीज होते ही कर लेंगी छप्परफाड़ कमाई! – #iNA @INA

साल 2022. Aamir Khan की एक फिल्म आई, नाम था- लाल सिंह चड्ढा. यूं तो रिलीज के काफी पहले से ही फिल्म को लेकर बवाल हो रहा था, पर आने के बाद लोगों ने इसे पूरी तरह से नकार दिया. यहां फिल्म फ्लॉप हुई, वहां आमिर खान लंबे ब्रेक पर चले गए. इस दौरान उन्होंने अपनी कई फिल्मों पर काम किया और अब भी कर रहे हैं. लेकिन साल 2024 भी खत्म होने को है, उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. बीते साल सलमान-शाहरुख खान आए, तो फैन्स ने उन्हें काफी मिस किया. इस साल के अंत तक उम्मीद है कि ‘सितारे जमीन पर’ आ सकती है, पर अबतक मेकर्स की तरफ से कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है.

आमिर खान के खाते में इस वक्त कई बड़ी पिक्चर हैं. वहीं कई फिल्मों से उनका नाम भी जोड़ा जा रहा है. किन फिल्मों में वो काम करते दिखाई देंगे और कितने प्रोजेक्ट्स पर अबतक मामला फाइनल नहीं हुआ है, इस पर चर्चा चल रही है. आइए उन 5 फिल्मों के बारे में जान लेते हैं, जो शाहरुख खान और सलमान खान पर भारी पड़ सकती हैं.

आमिर के इन 5 फिल्मों से होगी पैसों की बारिश!

# सितारे जमीन पर: शुरुआत करते हैं उस फिल्म से, जिससे आमिर खान कमबैक करने वाले हैं. यह फिल्म भी डाउन सिंड्रोम पर बेस्ड बताई जा रही है. साल 2007 में उनकी फिल्म आई थी ‘तारे जमीन पर’. इस फिल्म के नाम को थोड़े बहुत बदलाव के साथ उठाया गया है, पर कहानी बिल्कुल अलग होगी. खुद एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वो इमोशनल कहानी थी, पर इसमें कुछ मस्ती होगी. हालांकि, ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह 2018 में आई ‘चैंपियंस’ का रीमेक होगी, जो स्पैनिश फिल्म थी. इस साल रिलीज नहीं हुई तो यह अगले साल मार्च में आएगी.

# लाहौर 1947: यूं तो इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में होंगे. पर इसे आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें आमिर खान का कैमियो हो सकता है. पर अबतक कुछ भी कंफर्म नहीं है. फिल्म का काम पूरा हो चुका है, यह अगले साल 2025 में रिलीज होगी.

# जोया अख्तर की फिल्म: यह बात तो हर कोई जानता है कि लंबे वक्त से जोया अख्तर उनके साथ काम करना चाहती हैं. कई बार अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर चर्चा भी हो चुकी है. अब कहा जा रहा है कि जोया अख्तर ने एक फिल्म की कहानी सुनाई है. वहीं आमिर ने इसकी स्क्रिप्ट डेवलप करने को कहा है. यूं तो यह प्रोजेक्ट डन है, पर जब तक वो कहानी को पूरी तरह सुन नहीं लेते, इसके लिए हामी नहीं भरेंगे.

# गजनी 2: हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिससे पता लगा कि आमिर खान ‘गजनी 2’ की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके पहले पार्ट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म को लेकर साउथ फिल्ममेकर अल्लू अरविंद से बातचीत चल रही है. फिलहाल इसके लिए एक सब्जेक्ट ढूंढा जा रहा है, जल्द ही ऐलान किया जा सकता है.

# किशोर कुमार की बायोपिक: इस वक्त किशोर कुमार के बायोपिक की बातें भी चल रही हैं. फिल्म में लीड रोल के लिए आमिर खान को अप्रोच किया गया है. ऐसा पता लगा है कि वो इसके लिए इंटरेस्टेड भी हैं. इस बायोपिक के लिए अनुराग बसु और आमिर खान बात कर रहे हैं. दरअसल अनुराग बसु के पास यह आइडिया काफी वक्त से है, जिसके लिए कई एक्टर्स से चर्चा हुई पर कुछ फाइनल नहीं हो पाया था.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science