खबर फिली – Ajay Devgn संभालेंगे कैमरा, Akshay Kumar करेंगे एक्टिंग, जो 30 साल में नहीं हुआ वो अब होगा – #iNA @INA

Ajay Devgn and Akshay Kumar Upcoming Projects: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्षय कुमार और अजय देवगन का जलवा है. दोनों ही कलाकारों ने इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है और दोनों काफी सफल भी रहे हैं. अब से 30 साल पहले दोनों कलाकारों ने पहली बार साथ में काम किया था. फिल्म का नाम था सुहाग. इसके बाद भी कुछ मौके ऐसे आए जब ये दोनों सुपरस्टार साथ में दिखे. साल 2024 में अजय देवगन की सिंघम अगेन में भी अक्षय कुमार का दमदार कैमियो था. और अब इन दोनों जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर पसंद करने वाले फैंस के लिए एक और खुशखबरी है. दरअसल सिंघम अगेन के बाद अब अक्षय कुमार और अजय नई फिल्म के लिए कोलाबोरेट करने जा रहे हैं. आइये जानते हैं कि फिल्म के बारे में क्या डिटेल्स हैं.

Akshay Kumar and Ajay Devgn Next Collaboration: कैसा होगा अक्षय-अजय का अपकमिंग प्रोजेक्ट

हालिया मीडिया इंटरैक्शन के दौरान अजय देवगन ने इस बारे में खुलासा किया. जब पूछा गया कि क्या भविष्य में भी अजय देवगन और अक्षय कुमार फिर से फिल्म करेंगे. इसके जवाब में अजय ने छोटा सा ही क्लू दिया और इसपर ज्यादा बात करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा- ‘हमलोग पहले से ही एक प्रोजेक्ट पर साथ में काम कर रहे हैं.’ जब उनसे पूछा गया कि आखिर ये प्रोजेक्ट कैसा होगा तो इस सवाल को अजय फिलहाल टालते हुए नजर आए. उन्होंने कहा- अभी इस बारे में बात करना जरा जल्दी होगी. हम इसपर आगे बात करेंगे.

ये भी पढ़ें- शाहरुख की 100 करोड़ी फिल्म का ये गाना था यश चोपड़ा का फेवरेट, आखिरी दमतक सुनते थे!

Singham Again Box Office Collection: सिंघम अगेन फिल्म ने कितने रुपये कमाए?

अजय देवगन की इस मल्टीस्टारर फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन का वक्त हो गया है. इन 15 दिनों में एक्टर की इस एक्शन-कॉप फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है और 200 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. इस फिल्म का सामना कार्तिक आर्यन की फिल्म भूलभुलैया 3 से देखने को मिला. कांटे की टक्कर दोनों फिल्मों के बीच में देखने को मिली और इस दौरान दोनों ही फिल्मों ने अपनी कमाई में ठीक-ठाक बढ़त देखी. 15 दिनों में अजय की फिल्म 226.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म इस आंकड़े को 300 करोड़ के पार भारत में ले जा सकती है कि नहीं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News