खबर फिली – Ami Je Tomar 3.0: आ ही गया ‘भूल-भुलैया 3’ का वो गाना जिसका हर किसी को इंतजार था… क्या दे पाया OG सॉन्ग को टक्कर? – #iNA @INA

कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन तृप्ती डिमरी की अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 का वो गाना आखिर आ ही गया जिसका हर किसी को इंतजार था. गाने का नाम है ‘अमी जे तोमार’… वही ‘अमी जे तोमार’ जिसपर डांस करते हुए प्रियदर्शन वाली मंजुलिका ने हम सबको डराया था. जब भूल-भुलैया 3 का ट्रेलर आया था तो इसमें एक छोटा सा क्लिप था जिसमें विद्या बालन और डांस क्वीन माधुरी को डांस करते देखा जा सकता था. बस वो एक सीन था जिसके बाद से इस गाने का इंतजार और भी ज्यादा बढ़ गया था. अब आखिरकार ये गाना आ गया है तो चलिए जानते हैं कि क्या भूल-भुलैया 3 का अमी जे तोमार उस OG गाने को टक्कर दे पाया है या नहीं.

नया कैसा है ये जानने से पहले पुराना गाना कैसा था ये जान लेते हैं. भूल भुलैया में एक्ट्रेस विद्या बालन ने अवनी का किरदार निभाया था जो ‘डिसोसिएटिव आइडेंटिटी डिसऑर्डर’ या ‘स्प्लिट पर्सनालिटी डिसऑर्डर’ से लड़ रही थी. फिल्म के इस गाने में अवनी पर उसकी दूसरी आइडेंटिटी यानी की मंजुलिका हावी हो जाती है और वो उसी की तरह डांस करने लगती है.

आम डांस नहीं था विद्या का ये गाना

ये कोई आम डांस नहीं था क्योंकि विद्या के कैरेक्टर को एक मेंटल डिसऑर्डर से पीड़ित व्यक्ति को पोर्ट्रे करना था और साथ ही डांस भी करना था इसलिए इस गाने को दो टाइमलाइंस में शूट किया गया था. फिल्म में हमें ये गाना दो तरह से दिखाया जाता है. पहला जो अक्षय और बाकी लोगों के किरदार को दिखता है जिसमें अवनी एक खाली खंडहर में नाच रही है और दूसरा जो अवनी के दिमाग में चल रहा है, जिसमें एक पूरी सभा लगी है और बुरा राजा यानी कि शाइनी आहूजा का किरदार अपनी गद्दी पर बैठा है. जिस तरह से विद्या ने इस गाने पर क्लासिकल डांस किया था वो अपने आप में इस सॉन्ग की हाइलाइट था. इस ओजी सॉन्ग को और भी ज्यादा खास बनाया था सिंगर श्रेया घोषाल और एमजी श्रीकुमार की आवाज ने.

कैसा है गाने का नया वर्जन?

अब आते हैं अपने उस सवाल पर कि क्या ये गाना वैसा है या नहीं? इसका जवाब है कि पूरी तरह से नहीं. जिस सेन्स में ये गाना पिछली फिल्म में आता है उसका कहानी से एक मेल है. हालांकि ‘भूल भुलैया 3’ में ये गाना किस परिदृश्य में आएगा ये अभी ठीक से पता नहीं है. लेकिन इतना तो तय है कि यहां माधुरी और विद्या के किरदारों में किसी तरह की जुगलबंदी नहीं बल्कि एक तरह का कॉम्पिटिशन होता दिख रहा है. दोनों में किसी बात को लेकर एक तल्खी है जो विद्या के एक एक्सप्रेशन से सामने आ भी जाती है. इस बार भी गाने को श्रेया ने ही आवाज दी है. गाने में विद्या एक भरतनाट्यम डांसर हैं और माधुरी कथक करती नजर आ रही हैं.

माधुरी और विद्या… कमाल की डांसर

गाने की शुरुआत श्रेया की हल्की सी आवाज से होती है और पिंक ड्रेस में एक किरदार डांस करती हुई नजर आती है. वहीं दूसरे ही सीन में माधुरी का किरदार सामने आता है जो एक पुराने से महल के बाहर खड़ीं हैं और उसे देख रही हैं. इसके बाद माधुरी और विद्या का किरदार स्क्रीन पर आता है और पीछे पुरानी वाली हवेली की उसी बैठक का बैकड्रॉप है जो कई बार ग्लिच सा भी लगता है. माधुरी और विद्या, दोनों ही अपने डांस में बेहतरीन हैं इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन फिर भी गाना पिछले गाने के कम्पैरिजन में उतनी छाप नहीं छोड़ता जो उस गाने ने छोड़ी थी. अब देखना ये होगा कि इस गाने को फिल्म में किस तरह से दर्शाया जाएगा. इस एक बात से पूरे गाने की छाप बदल जाएगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News