खबर फिली – Anupamaa: रूपाली गांगुली के शो में हुई इन 9 स्टार्स की एंट्री, लीप के बाद अनुपमा में क्या कुछ बदला? – #iNA @INA

Anupamaa New Starcast: टीवी का सबसे फेमस सीरियल ‘अनुपमा’ अक्सर ही चर्चा में रहा है. लेकिन बीतें कई दिनों से शो लीप को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहा था. शो में आखिरकार वो समय आ चुका है जब कहानी में लीप आएगा. लीप के बाद अनुपमा की कहानी और इसकी स्टारकास्ट में काफी कुछ बदलाव होने थे, जिसे लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड थे कि कौन-कौन अब इस शो का हिस्सा होगा. चलिए आपको बताते हैं लीप के बाद अनुपमा में किन नए कलाकारों की एंट्री हुई है.

अनुपमा में 15 साल का जेनरेशन लीप आया है. लीप के बाद शो की लगभग पूरी कास्ट बदल दी गई है. हालांकि, शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली और बापूजी का किरदार निभाने वाले अरविंद वैद्य इसका हिस्सा ही हैं. आपको रू-ब-रू कराते हैं अनुपमा की नई स्टारकास्ट से और बताते हैं कि लीप के बाद शो में क्या कुछ बदल गया है.

अनुपमा में क्या-क्या बदलाव हुआ?

अनुपमा में लीप के बाद पुराने किरदारों में बस रूपाली गांगुली, बा और बापूजी ही देखने को मिलेंगे. वहीं, शो में से काव्या और वनराज का किरदार खत्म कर दिया गया है. सभी बच्चे ईशानी, परी, माही, आध्या, अंश अब बड़े हो गए हैं और तोषू, किंजल, पाखी का किरदार नए स्टार्स प्ले कर रहे हैं.

अनुपमा का हिस्सा बने ये नए कलाकार

आध्या- अनुपमा और अनुज की बेटी आध्या का किरदार पहले औरा भटनागर निभाती थीं. उनके शो छोड़ने के बाद अब आध्या का किरदार अलीशा परवीन निभाएंगी.

तोषू- अनुपमा में तोषू का किरदार आशीष महरोत्रा निभाते थे. उनके शो छोड़ने के बाद अब मनीष नागदेव तोषू के किरदार में नजर आएंगे. तोषू की मदद से अनुपमा ‘अनु की रसोई’ के लिए इनवेस्टर ढूंढने की कोशिश करेगी.

किंजल- अनुपमा की बहू का किरदार निभाने वाली निधि शाह ने शो को अलविदा कह दिया था. उनके शो छोड़ने के बाद अब मिलोनी कपाड़िया किंजल का रोल निभाती हुई दिखाई देंगी.

डिम्पी का बेटा अंश- अनुपमा की छोटी बहू डिम्पी का बेटा अंश का किरदार अब वरुण कस्तूरिया निभा रहे हैं. डिम्पी की मौत के बाद अंश अब अनुपमा को अनु मां कहकर बुलाता है.

पाखी- अनुपमा में पाखी का किरदार निभाने वाली चांदनी भगवनानी ने शो को छोड़ दिया था. अब लीप के बाद पाखी का किरदार कृतिका देसाई निभाती हुई नजर आएंगी.

पाखी की बेटी – रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में पाखी और अधिक की बेटी ईशानी का किरदार अब विदुषी तिवारी निभाती हुई दिखाई देंगी.

प्रेम- शो में अनुपमा के सहायक और आध्या के प्रेमी का किरदार निभाने वाले कैरेक्टर प्रेम का रोल अब शिवम खजूरिया प्ले कर रहे हैं.

किंजल की बेटी परी- लीप के बाद अनुपमा में किंजल की बेटी का किरदार इशिता मोदी निभाने वाली हैं.

माही- अनुपमा की लाडली, काव्या की बेटी माही का किरदार अब स्पृहा चटर्जी निभाती हुई नजर आएंगी.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science