खबर फिली – Anurag Kashyap की पहली फिल्म जो 22 साल बाद रिलीज हो रही, उसे बैन क्यों किया गया था? – #iNA @INA

Anurag Kashyap Debut Film Paanch Release: अनुराग कश्यप उन शुरुआती कलाकारों में से एक माने जाते हैं जिन्होंने सिनेमा को रिएलिस्टिक बनाया. इसका फायदा कितना हुआ वो तो अलग बात है लेकिन करियर की शुरुआत में अपने इस फिल्म मेकिंग अप्रोच की वजह से उन्हें अपनी फिल्में रिलीज कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. उनकी पहली फिल्म पांच के साथ भी ऐसा देखने को मिला था. फिल्म को सेंसर बोर्ड से बैन का सामना करना पड़ा था. और ये बैन ऐसा लगा कि फिर 22 साल तक अनुराग कश्यप अपने करियर की पहली फिल्म रिलीज नहीं कर सके थे. लेकिन अब उनकी फिल्म पांच को रिलीज के लिए मंजूरी मिल गई है. आइये जानते हैं कि आखिर क्या वजह थी कि इस फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सका था.

अनुराग कश्यप कई सारे इंटरव्यूज में अपनी फिल्मों को लेकर बातें कर चुके हैं. उन्होंने कई इंटरव्यू में ब्लैक फ्राइडे और पांच जैसी फिल्मों पर भी बोल चुके हैं. जब भी वे इन फिल्मों के बारे में बात करते थे हमेशा इन फिल्मों के ना रिलीज हो पाने का अफसोस नजर आता था. लेकिन अब उनके लिए और उनके फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी है कि ये फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म के निर्माता टूटू शर्मा ने इस बात की जानकारी शेयर करते हुए कहा- निश्चित तौर पर पांच फिल्म साल 2025 में आ रही है. मैंने ये प्लान किया है कि आने वाले 6 महीने के अंदर इस फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा. फिल्म बैन कर दी गई थी और इसके नेगेटिव्स भी बिगड़ गए थे. इस फिल्म को रीरिस्टोर करने का काम शुरू किया जा चुका है. जैसे ही सब रेडी हो जाएगा वैसे ही फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- दोनों बहने, तीनों भाई और माता-पितालॉरेंस गैंग की धमकियों के बीच साथ दिखा सलमान खान का पूरा परिवार

क्यों नहीं रिलीज हो पाई थी फिल्म?

फिल्म की बात करें तो इसे साल 2003 में रिलीज करने की योजना बनाई गई थी. इसी फिल्म से अनुराग कश्यप अपना डायरेक्शनल डेब्यू करने जा रहे थे. लेकिन फिल्म को CBFC के बैन का सामना करना पड़ा था. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को फिल्म के सीन्स और इसके सब्जेक्ट से दिक्कत थी. फिल्म में जिस तरह का वॉयलेंस दिखाया गया था उसे दिखाने की मंजूरी उस दौर में सेंसर बोर्ड नहीं देता था. उनकी अपनी लिमिटेशन्स थीं. इसी वजह से सेंसर बोर्ड और अनुराग कश्यप के बीच काफी समय तक बवाल चला था. हालांकि बाद में मामला सॉल्व कर दिया गया था. मगर कुछ और ऐसे फैक्टर्स थे जिसकी वजह से ये फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही थी. हालांकि अब इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला कर दिया गया है. देखने वाली बात होगी कि आखिर ये फिल्म 2025 में कब रिलीज की जाती है और आज की ऑडियंस को कितनी रास आती है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News