खबर फिली – Baba Siddique Shot Dead: सलमान खान के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा, बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई! – #iNA @INA

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की चौंकाने वाली हत्या ने मुंबई में हलचल मचा दी है. सोशल मीडिया पर बाबा सिद्दीकी हत्या से जुड़ी खबरों का सैलाब आ गया है. शनिवार को उनके ऑफिस के बाहर तीन हमलावरों ने उनकी गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. जहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है, वहीं मुंबई पुलिस ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायराल, जिसमें गैलेक्सी के बाहर अच्छी-खासी सिक्योरिटी देखी जा सकती है. बाबा सिद्दीकी की हत्या ने मुंबई पुलिस को परेशान कर दिया है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट में एक सूत्र ने बताया है कि “उचित उपाय किए जा रहे हैं.” एएनआई की शेयर की गई वीडियो में बांद्रा में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कई सतर्क पुलिस कर्मियों को देखा जा सकता है.

सलमान खान के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा

खबर ये भी है कि जैसे ही बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर सलमान खान की टीम को मिली, तो उनकी बिग बॉस 18 की शूटिंग को रुकवा दिया गया. एक्टर को मना किया गया था कि वो अस्पताल नहीं जाएं, लेकिन सलमान अपनी सिक्योरिटी के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे. बाबा सिद्दीकी को कुछ पहले धमकी मिली थी. वहीं, सलमान खान को भी कई बार धमकी मिल चुकी है.

Lawrence Bishnoi Gang Viral Post

इतना ही नहीं फेसबुक पर शुभु लोनकर नाम के शख्स के पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में लिखा है, सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे, लेकिन तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया…आज बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बनाए जा रहे हैं, एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था. इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था. इस पोस्ट में और भी बहुत कुछ लिखा है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News