खबर फिली – Baby John को Flop करा सकती है ये एक चीज, कहीं उल्टा न पड़ जाए वरुण धवन का दांव – #iNA @INA

आजकल बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन काफी चर्चा में हैं. उनकी अमेजन प्राइम की सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ तो वैसे भी चर्चा में है ही, जब से ‘बेबी जॉन’ का टीजर कट आया है तब से उनको लेकर काफी खबरें सामने आ रहे हैं. फिलहाल वो दबा के ‘सिटाडेल: हनी बनी’ की प्रमोशन्स कर रहे हैं और जल्द ही ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन भी करेंगे. वरुण की फिल्म ‘बेबी जॉन’ में उनके एक्शन अवतार को लेकर लोग काफी एक्साइटिड हैं. फिल्म में वरुण के साथ वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और कीर्ति सुरेश जैसे बड़े सितारे हैं, फिल्म का लोगों को काफी इंतजार भी है, लेकिन इसी बीच एक ऐसी बात सामने आई है जो वरुण के इस दांव को पलट भी सकती है.

वरुण धवन की आने वाली फिल्म बेबी जॉन निर्देशक एटली की ही साल 2016 की तमिल फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रिमेक है. कमाल की बात ये है कि ‘थेरी’ भी निर्देशक मणिरत्नम की ‘छत्रियान’ से इंस्पायर्ड है. थेरी में लीड रोल में विजय, समांथा रुथ प्रभू और एमी जैक्सन. फिल्म की कहानी एक पुलिस इंस्पेक्टर की है जो अपने पुराने दुश्मनों से अपनी बेटी को बचाना चाहता है.

लोगों को रास नहीं आ रहा रीमेक का चलन

इस साल देखा जाए तो कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जो किसी ना किसी फिल्म का रीमेक थीं, लेकिन वो फिल्में उतना अच्छा कारोबार नहीं कर पाईं. सिम्पली कहें तो रीमेक का ये चलन अब लोगों को उतना रास नहीं आता जितना कभी आया करता था. हाल की कुछ फिल्में इसका एक बढ़िया एग्जांपल हैं. अक्षय कुमार की इस साल दो ऐसी फिल्में आईं जो रीमेक थीं लेकिन लोगों ने उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं किया. इसमें से पहली थी ‘सरफिरा’ और दूसरी थी ‘खेल-खेल में’. इसके अलावा भी कई ऐसी फिल्में आईं जो रीमेक थीं लेकिन लोगों ने उन्हें उतना पसंद नहीं किया.

Varun Dhawan News (2)

सरफिरा

सरफिरा मशहूर तमिल फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक थी. इस फिल्म में अक्षय के साथ परेश रावल और राधिका मदान ने काम किया था. फिल्म एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित है जो कम कमाने वाले लोगों के लिए सस्ती एयरलाइन बनाने का सपना देखता है. ये फिल्म काफी लोगों को पसंद आई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उतनी कमाई नहीं कर पाई थी. लोगों ने ओरिजनल फिल्म को ऑनलाइन पहले से देख रखा था साथ ही फिल्म का क्लैश कमल हासन और प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ से था. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹30.02 करोड़ था.

Varun Dhawan News (1)

सावी

दिव्या खोसला की मूवी सावी, थियेटर्स में कब आई और कब गई किसी को पता ही नहीं चला. मई में थिएटर्स में रिलीज हुई इस सस्पेंस से भरी फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में दिव्या के साथ लीड रोल में हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर जैसे कलाकार थे, लेकिन फिल्म लोगों को लुभा नहीं पाई. फिल्म सावी साल 2010 में आई अमेरिकन एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘द नेक्सट थ्री डेज’ का रीमेक है. ‘द नेक्सट थ्री डेज’ भी 2008 में आई फ्रेंच फिल्म ‘पोर एली’ का रीमेक थी.

Varun Dhawan News (3)

खेल-खेल में

हाल ही में आई फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म खेल-खेल में साल 2017 की इटालियन फिल्म ‘परफेती स्कोनोशुति’ (Perfetti Sconosciuti) यानी ‘परफेक्ट स्ट्रेंजर्स’ का हिंदी रीमेक थी. फिल्म में काफी बड़ी स्टारकास्ट थी जैसे अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर और एम्मी विर्क, हालांकि ये फिल्म फिर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News