खबर फिली – Baby John Teaser: साउथ के रंग में रंगे वरुण धवन, ‘बेबी जॉन’ का टीजर देखा क्या? – #iNA @INA

वरुण धवन अपनी अगली फिल्म ‘बेबी जॉन’ में धांसू अंदाज में नजर आने वाले हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि फिल्म के टीजर ने जाहिर कर दिया है. 1 नवंबर को सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई. इन्हीं दोनों फिल्मों के साथ मेकर्स ने थिएटर्स में ‘बेबी जॉन’ का टीजर भी रिलीज कर दिया है.
थिएटर्स में जो टीजर वीडियो दिखाया गया उसमें वरुण धवन धांसू अंदाज में एंट्री करते नजर आ रहे हैं. एक जगह पर वरुण की किसी से फाइट चल रही. जिससे उनकी भिड़ंत होती है वो आदमी कहता है, “बहुत आए तेरे जैसे.” इस पर वरुण कहते हैं, “लेकिन मैं पहली बार आया हूं.” टीजर में वरुण के दो लुक दिखाए गए हैं. उनका पहला लुक गुंडे की तरह है, लेकिन दूसरा लुक बिल्कुल ही अलग है. दरअसल, वो पुलिस के रोल में दिखाई देते हैं.
टीजर में दिखा साउथ जैसा स्टाइल
अब टीजर में वरुण को दो अलग-अलग अंदाज में पेश किया गया है, इसका क्या मतलब है, क्या फिल्म में उनका डबल रोल है, इसका जवाब तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही मिलेगा. टीजर में वरुण के साथ एक छोटी सी बच्ची भी दिखाई गई, जो वरुण के साथ ही रहती है. हालांकि, ये अभी नहीं दिखाया गया है कि उस बच्ची के साथ वरुण का क्या कनेक्शन है. ये टीजर पूरी तरह से साउथ स्टाइल का है. साउथ की फिल्मों में जिस तरह एक्शन और म्यूजिक होता है, ठीक वैसा ही इसमें भी दिख रहा है.
Baby John new Teaser is having Mixed Response actually
The IMPACT that posters, Shroff’s intro created seems to be MISSING HERE !!
PS :- Personally I loved #VarunDhawan ‘s #BabyJohn TEASER
pic.twitter.com/YfAn2T2dbj— CineHub (@Its_CineHub) November 1, 2024
टीजर में ये सितारे भी दिखे
टीजर में वरुण के साथ वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश की भी झलक देखने को मिल रही है. जैकी श्रॉफ इस फिल्म के मेन विलेन हैं. वो भी टीजर का हिस्सा हैं. ये टीजर थिएटर्स में तो रिलीज हो गया, लेकिन अभी डिजिटली जारी नहीं किया गया है. लोग थिएटर्स में टीजर को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. मेकर्स ये टीजर 4 नवंबर को यूट्यूब पर रिलीज करने वाले हैं. एटली ने ‘बेबी जॉन’ को प्रोड्यूस किया है और कलीस इस पिक्चर के डायरेक्टर हैं. सलमान खान भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनका कैमियो रोल है.
Source link