खबर फिली – Bhool Bhulaiyaa 3: गिरने के बाद भी नहीं रुके विद्या बालन के कदम, चोट के बावजूद नंगे पैर अटेंड किया पूरा इवेंट – #iNA @INA

Table of Contents

भूल भुलैया 3 की टीम ने ‘आमी जे तोमार 3’ गाने के लॉन्च से दिवाली के सेलिब्रेशन की ग्रैंड शुरुआत की है. इस गाने में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की धमाकेदार परफॉर्मेंस ऑडियंस को देखने मिल रही है. गाने के म्यूजिक लॉन्च के खास मौके पर माधुरी दीक्षित और विद्या बालन का एक स्पेशल डांस परफॉर्मेंस प्लान किया गया था और इस प्लानिंग के मुताबिक दोनों ने मुंबई के ‘रॉयल ओपेरा हाउस’ नाम के ऐतिहासिक थिएटर के मंच पर ये डांस परफॉर्मेंस पेश भी किया, लेकिन इस लाइव परफॉर्मेंस के बीच विद्या बालन गिर गईं. गिरने के बावजूद विद्या ने अपने चेहरे की मुस्कान बरकरार रखी और अपना डांस जारी रखा. लेकिन हम आपको बताते हैं कि आगे क्या हुआ.

विद्या ने गिरने के बावजूद फिर एक बार अपने पैरों पर खड़े होते हुए अपना डांस परफॉमेंस पूरा किया. डांस खत्म होते ही कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित दोनों ने विद्या को गले लगाते हुए उनकी खूब हौसलाफजाई की. माधुरी दीक्षित ने भी विद्या के इस तरह से गिरने पर अपना मजेदार रिएक्शन देते हुए कहा कि जब विद्या इस तरह से गिरीं तब मैंने उनकी तरफ देखा. अगर वो नहीं उठ पातीं तो मैं भी नीचे गिरने वाली थी और फिर हम दोनों मिलकर ‘मार डाला’ गाने के स्टेप्स करते. लेकिन विद्या ने बहुत अच्छे से खुद को संभाला.

दोबारा किया डांस

विद्या बालन न सिर्फ अपने पैरों पर खड़ी रहीं बल्कि उन्होंने ‘वन्स मोर’ की पब्लिक डिमांड पर फिर एक बार ‘आमी जे तोमार’ गाने पर परफॉर्म करते हुए वहां मौजूद ऑडियंस का खूब मनोरंजन भी किया. उनके दूसरे परफॉर्मेंस के बाद जब कार्तिक आर्यन ने उन्हें छेड़ते हुए कहा कि अब परफेक्ट टेक हो गया है और अब वो इसे फिल्म में शामिल कर सकते हैं, तब कार्तिक की फिल्म ‘भूल भुलैया’ के निर्देशक अनीस बज्मी ने कहा कि इस परफॉर्मेंस के पहले वाला टेक भी परफेक्ट था और दोनों को फिल्म में शामिल किया जा सकता है.”

चोट के कारण नंगे पैर अटेंड किया इवेंट

वैसे तो विद्या ने गिरने के बावजूद दो बार डांस परफॉर्मेंस दी. लेकिन जिस तरह से वो बार बार अपना पैर मोड़ रही थीं और एक पैर पर खड़ी रहने की कोशिश कर रही थीं, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि उन्हें खड़े रहने में काफी तकलीफ हो रही है. पैरों में लगी हुई चोट के कारण लगभग 1 घंटे चले इस इवेंट में विद्या ने नंगे पैर ही शामिल होने का फैसला लिया, वो चाहतीं तो इवेंट से जल्दी निकल सकती थीं. लेकिन उन्होंने अपनी कमिटमेंट के चलते नंगे पैर पूरा इवेंट अटेंड किया. इस दौरान पैपराजी को फोटो देने के लिए विद्या ने जब उनकी सैंडल पहनने की कोशिश की तब पैर में हो रहे दर्द के कारण वो उन्हें पहन नहीं पाईं.

नंगे पैर ही गईं घर

इवेंट अटेंड करने के बाद नंगे पैर ही विद्या घर जाने के लिए गाड़ी की तरफ निकल पड़ी. इस बीच जब ओपेरा हाउस के बाहर इकट्ठा हुए फैन्स ने सेल्फी के लिए विद्या को उनके पास आने की गुजारिश की तब विद्या ने उनकी बात भी मान ली और अपने दर्द को नजरअंदाज करते हुए बिना सैंडल के ही वो इन फैन्स से मिलने पहुंचीं और उन्होंने सभी के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News