खबर फिली – Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 5: कार्तिक आर्यन की फिल्म ने कर दी पैसों की बारिश! बस इतने करोड़ और, फिर टूट जाएगा ये बड़ा रिकॉर्ड – #iNA @INA

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) को जनता का काफी प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि मंजुलिका और रूह बाबा की लड़ाई का फायदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में देखने को मिल रहा है. फिल्म पहले पांच दिनों में 137 करोड़ रुपये छाप चुकी है. अब मेकर्स की नजर 150 करोड़ रुपये के आंकड़े पर होगी. इसे भी जल्द ही पार कर लिया जाएगा.

वीक डेज में भी फिल्म की कमाई लगातार कम हो रही है. पांचवें दिन ‘भूल भुलैया 3’ ने सिर्फ 13 करोड़ रुपये कमाए. यूं तो उम्मीद की जा रही है कि दूसरे वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन पर फिर उछाल आएगा. लेकिन उससे पहले कार्तिक आर्यन की नजर अपना ही बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी.

पांच दिनों में फिल्म ने कितने कमाए?

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ ने पांचवें दिन में भारत से 13 करोड़ रुपये की कमाई की है. चौथे दिन की तुलना में कलेक्शन 27 फीसदी घटा है. दरअसल चौथे दिन फिल्म ने 18 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 33.5 करोड़ रुपये छापे थे. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन- 35.5 करोड़ रुपये और दूसरे दिन का 37 करोड़ रुपये था. कुल मिलाकर फिल्म ने 137 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

पहले पांच दिन हाइएस्ट कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ 13वें नंबर पर आ गई है. इस फिल्म ने आमिर खान की ‘दंगल’, सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’, ‘भारत’, ‘प्रेम रतन धन प्रायो’ को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल इस लिस्ट में सलमान खान की सबसे ज्यादा फिल्में हैं.

कार्तिक आर्यन तोड़ पाएंगे अपना रिकॉर्ड?

कार्तिक आर्यन के करियर की हाइएस्ट कलेक्शन करने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ है. इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 184.32 करोड़ रुपये है. वहीं ‘भूल भुलैया 3’ दूसरे नंबर पर बनी है. इस फिल्म ने अबतक भारत से 137 करोड़ कमा लिए है. ऐसे में उनकी इस फिल्म को पहले नंबर पर आने के लिए बस 47 करोड़ रुपये और कमाने होंगे. फिर यह कार्तिक आर्यन के करियर की हाइएस्ट कलेक्शन करने वाली फिल्म बन जाएगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News