खबर फिली – Bigg Boss : बिना चप्पल-जूतों के बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं किच्चा सुदीप, बताई ये वजह – #iNA @INA

बिग बॉस कन्नड़ के होस्ट और साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप इन दिनों एक फोटो की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल किच्चा सुदीप को रविवार, 6 अक्टूबर को ऑन एयर हुए बिग बॉस कन्नड़ के सुपर संडे एपिसोड के दौरान बिना चप्पल-जूतों के नंगे पैर शो होस्ट करते हुए देखा गया, उन्हें इस तरह से देख दर्शक हैरान रह गए. दरअसल बिग बॉस के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि जब किसी बड़े स्टार ने बिग बॉस के मंच पर आकर बिना चप्पल-जूतों के अपने देसी स्वैग के साथ शो को होस्ट किया है.

कन्नड़ ऑडियंस किच्चा सुदीप को बेहद पसंद करती हैं और पिछले कई वर्षों से सुदीप बिग बॉस का कन्नड़ वर्जन होस्ट कर रहे हैं. बिना चप्पल-जूतों के नंगे पैर बिग बॉस होस्ट करने की वजह बताते हुए किच्चा सुदीप ने कहा कि वो नवरात्रि का उपवास कर रहे हैं और इस वजह से उन्होंने जूता- चप्पल का त्याग किया है. दरअसल नौ दिन का व्रत करने वाले भक्त अक्सर नवरात्रि के पावन अवसर पर जूते नहीं पहनते और इसी कारण सुदीप ने भी नंगे पैर सुपर संडे एपिसोड होस्ट किया.

नवरात्रि का व्रत रखते हैं किच्चा सुदीप

नवरात्रि के दौरान कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप चटाई पर सोते हैं और इस त्यौहार के नौ दिन वो सिर्फ एक बार भोजन करते हैं. सिर्फ भोजन ही नहीं बल्कि पानी पीने के लिए भी इस मशहूर एक्टर ने कुछ नियम बनाए हैं और इन नियमों के तहत वो दिन में सिर्फ दो बार जल ग्रहण करते हैं. नवरात्रि के 9 दिन तक किच्चा अगर किसी फिल्म के लिए शूट नहीं कर रहे हैं तो वो सिर्फ भगवा रंग के कपड़े पहनना पसंद करते हैं. यही वजह है कि बिग बॉस का लेटेस्ट एपिसोड भी उन्होंने इसी रंग के कपड़े पहनकर होस्ट किया. पिछले 4 सालों से किच्चा सुदीप नवरात्रि का ये व्रत बड़ी आस्था और भाव से रख रहे हैं.

पैन इंडिया एक्टर हैं सुदीप

सुदीप का काम सिर्फ कन्नड़ फिल्मों तक सीमित नहीं है. वो अपने करियर में तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. बॉलीवुड में सलमान खान के साथ उनकी खास दोस्ती है. सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं बल्कि प्लेबैक सिंगिंग में भी किच्चा सुदीप ने अपना कमाल दिखाया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News