खबर फिली – Bigg Boss 18: अपने एविक्शन को बिग बॉस की गलती मानती हैं नायरा बनर्जी, कहा- पक्षपाती है ये शो – #iNA @INA

Table of Contents

कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 18 से लगभग एक महीने पहले नायरा बनर्जी का पैक अप हो गया था. हाल ही में एक मीडिया पोर्टल को दिए हुए इंटरव्यू में नायरा ने अपने शो से बाहर होने को बिग बॉस की गलती बताया है. उन्होंने कहा कि वो खुद भी बिग बॉस के इस फैसले से शॉक थीं. नायरा को बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि वो इतनी जल्दी शो से बाहर हो गई हैं. लेकिन नायरा ने बिग बॉस के पक्षपाती रवैये को अपने एविक्शन का जिम्मेदार ठहराया है. इस इंटरव्यू में नायरा ने बिग बॉस पर कुछ इल्जाम भी लगाए हैं.

नायरा का दावा है कि वो बिग बॉस 18 के घर में हर समय एक्टिव थी. सभी घरवाले उन्हें शो का स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानते थे. लेकिन नायरा ने कहा है कि बिग बॉस के घर में एक्टिव रहने के बावजूद मेकर्स ने उनके वीडियो एपिसोड में शामिल ही नहीं किए. वो बिग बॉस के एपिसोड से लगभग गायब हो गई थीं. वो अब भी कन्फ्यूज हैं कि बिग बॉस ने उनके साथ ऐसा क्यों किया. यही वजह है कि वो अपने घर से बाहर निकल जाने को बिग बॉस की गलती मानती हैं. बिग बॉस अगर उन्हें एपिसोड में दिखाते तो शायद लोग उनसे जुड़ पाते और उन्हें इस तरह से खेल शुरू होने से पहले बाहर न होना पड़ता.

बिग बॉस पर फूटा गुस्सा

नायरा ने बिग बॉस क पक्षपाती बताते हुए कहा कि उन्होंने इस शो में जो झूठे झगड़े करते हैं, जो बिना जरूरत जोर-जोर से चिल्लाते हैं, उन्हें ही सपोर्ट किया है. लॉजिक से पेश आने वालों को इस बिग बॉस ने बिलकुल भी सपोर्ट नहीं किया. नायरा ने ये भी दावा किया है कि बिग बॉस के घर में उन्होंने और शहजादा धामी ने मिलकर बिग बॉस के घर में रहने वाले हर कंटेस्टेंट को बेनकाब किया था, वो जानते थे कि उनके असली चेहरे क्या है? लेकिन वो कुछ कर पाए, इससे पहले उन्हें शो से बाहर कर दिया गया और नायरा के बाहर होने से 7 दिन बाद उनके अच्छे दोस्त शहजादा धामी भी बिग बॉस 18 से बाहर हो गए.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News