खबर फिली – Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा के साथ घर से जाने के लिए तैयार हो गईं ईशा-एलिस, कहानी में आया नया ट्विस्ट – #iNA @INA
बिग बॉस 18 को शुरू हुए महज 10 दिन हुए हैं, लेकिन इन 10 दिनों में घरवाले 100 बार एक दूसरे के साथ लड़ाई कर चुके हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में अविनाश मिश्रा और चुम दरांग के बीच का झगड़ा देखने मिला. लेकिन इन दोनों के झगड़े में पूरा घर शामिल हो गया था. अविनाश को अपनी तरफ आता हुआ देख चुम डर गईं और चुम को इस तरह से डरता हुआ देख रजत उन दोनों के बीच में आ गए. रजत ने अविनाश पर ये इल्जाम लगाया कि लडकियां अविनाश की वजह से बिग बॉस के घर में सेफ महसूस नहीं करतीं.
सिर्फ चुम दरांग ही नहीं इस झगड़े के दौरान अविनाश ने आरफीन खान और करणवीर मेहरा से भी बदतमीजी की. उन्होंने आरफीन के प्रोफेशन का मजाक उड़ाया और करणवीर मेहरा को भी बॉडी शेम किया. जब अविनाश ने करणवीर से कहा कि उन्हें कोई जानता नहीं है, उनके बाल नकली हैं तब करणवीर ने उनसे कहा कि तुम्हें मेरे बालों से क्या करना है? क्या तुम अपनी बहन की शादी मुझसे कराना चाहते हो? तब अविनाश ने ये मुद्दा उठाया और वो करणवीर के साथ और जोर-जोर से लड़ने लगे.
Khaana banaane ke liye Chaahat ne jalaaya gas, par instead ho gayi ghar mein behes.
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.#BiggBoss18 #BB18 #BiggBoss #ChaahatPandey @rajat_9629 @chumdarang @sarakhan811 pic.twitter.com/2mxpo6T8W0
— ColorsTV (@ColorsTV) October 17, 2024
बिग बॉस के घर में नया ट्विस्ट
अविनाश का रवैया देखते हुए घर के 10 कंटेस्टेंट ने बिग बॉस से अपील की है कि उन्हें शो से बाहर किया जाए. बिग बॉस की तरफ से भी अविनाश के लिए की गई अपील तुरंत मान ली गई और उन्हें शो से बाहर किया गया. अविनाश को इस तरह से बाहर जाता हुआ देख उनकी दोस्त ईशा सिंह और एलिस कौशिक फूट-फूटकर रोने लगीं. उन्होंने कहा कि अविनाश पर गलत इल्जाम लगाया गया है. वो उनके साथ बिलकुल सेफ महसूस करती हैं और अगर वो शो से बाहर जाते हैं तो वो भी बिग बॉस के घर से बाहर जाएंगी. हालांकि, जब बिग बॉस की तरफ से आखिरी घोषणा की गई तब अविनाश को घर से बाहर होना पड़ा. लेकिन उनके बाहर होने के कुछ समय बाद बिग बॉस ने उन्हें राशन के साथ बिग बॉस के घर के अंदर भेज दिया.
Source link