खबर फिली – Bigg Boss 18 : ईशा सिंह को ‘टाइम गॉड’ बनाकर पछता रहे हैं विवियन-अविनाश, कहा- गलती हो गई – #iNA @INA

बिग बॉस 18 में कुछ कंटेस्टेंट्स हर किसी नजरों में छाए हुए हैं. सलमान खान के शो के इस सीजन में विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा काफी लाइमलाइट में नजर आ रहे हैं. विवियन और करण के बीच जहां कांटे की टक्कर मानी जा रही है, वहीं अविनाश अपना गेम शानदार तरीके से खेलते हुए नजर आ रहे हैं. शिल्पा भले ही करण को अपना दोस्त कहती हों, लेकिन उनकी दोस्ती दिखाई कहीं और देती है. इसी बीच बिग बॉस 18 को अपना नया टाइम गॉड मिल गया है. ईशा सिंह इस हफ्ते शो की टाइम गॉड बनी हैं.

टाइम गॉड बनते ही ईशा सिंह ने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है. हालांकि उन्होंने वो कर दिखाया है, जो रजत दलाल और दिग्विजय राठी नहीं कर पाए थे. अब आप सोच रहेंगे ईशा ने ऐसा क्या ही कर दिया. ईशा ने टाइम गॉड बनते ही विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा को काम पर लगा दिया है. सही सुना आपने, पूरे घर मे जिसे सबसे ज्यादा कामचोर कहा जाता है, वो विवियन अब बर्तन धोते हुए नजर आ रहे हैं.

ईशा को टाइम गॉड बनाकर पछाए विवियव-अविनाश

ईशा सिंह की हरकतों को देखते हुए विवियन और अविनाश अब उन्हें टाइम गॉड बनाकर पछाताते हुए नजर आ रहे हैं. शो के मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में ईशा दोनों से कहती हैं कि बचे हुए बर्तन देखोगे. इसी बीच अविनाश कहते हैं, ईशा के टाइम गॉड बनते ही सारे काम हम लोग कर रहे हैं. विवियन कहते हैं कि हम लोग सोच रहे थे कि हम बैठकर कॉफी पीएंगे. तभी प्रोमो में ईशा आगे बर्तन धोने वाली जगह पर जाती हैं और कहती हैं कि इतनी गंदगी क्यों है ?

View this post on Instagram

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

अविनाश कहते हैं कि सफाई हम लोगों का काम थोड़े ही है. विवियन बोलते हैं कि छोड़ न यार, कर देते हैं. वहीं ईशा बाहर गार्डन में रजत से अपनी पीठ दबवा रही होती हैं, जिसे देखकर अविनाश कमेंट करते हुए कहते हैं कि इन्हें देखो मसाज ले रही हैं. अविनाश कहते हैं कि गलती हो गई, बहुत बड़ी गलती हो गई. तभी विवियन पीछे से कहते हैं कि गलत लड़की को बना दिया टाइम गॉड.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science